कोटवारों को वर्दी की राशि न देकर बाटी जा रही है बर्दी के कपड़े

By mnnews24x7.com Fri, Jan 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

कोटवारों को वर्दी की राशि न देकर बाटी जा रही है बर्दी के कपड़े

सतना :- सतना जिले में कोटवारों को वर्दी के पैसे न देकर बर्दी के कपड़े बाटे जा रहे हैं जो कि प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल के द्वारा 2/8/2019 और 27/8/2019 को स्पष्ट आदेश में लेख किया गया है कि किसी भी जिले में कोटवारों के लिए सामग्री जैसे वर्दी जूता गरम कोट आदि का क्रय उक्त आदेश दिनांक से न करें कोटवारों के बर्दी और जूते की राशि सीधे कोटवारों के खाते में डाली जाय जिसके बावजूद भी सतना जिले के सभी तहसीलों में कोटवारों को बर्दी की राशि न दे कर बर्दी के कपड़े बाटे जा रहे हैं और प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल के आदेश की अवहेलना की जा रही है ।

कोटवार बेलफेयर सोसायटी संघ सतना की मांग है कि सभी कोटवारों को वर्दी और जूते की राशि कोटवारों के खाते में डाली जाय।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर