*अंतर प्रांतीय वालीबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन*⚽

By mnnews24x7.com Fri, Jan 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*अंतर प्रांतीय वालीबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन*⚽🏀🥎🎾
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति दो दिवसीय अंतर प्रांतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन देवतालाब विधानसभा के ग्राम पंचायत कुइयाँ कला में किया गया ग्यारह टीमों की लीग मैच के बाद बहुत ही रोमांचक फाइनल मैच प्रयागराज इलाहाबाद एवं जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम विजई रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष एवं जेएनसीटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसएस तिवारी रहे अध्यक्षता बघेली के जाने-माने कवि राम लखन सिंह महगना ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह जी जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान मोतीलाल पटेल सरपंच राजेश पटेल सरपंच लल्ले शुक्ला सरपंच नागेंद्र सिंह जी सरपंच मेजर इंद्रपाल पटेल यज्ञ भान पटेल कार्यक्रम में विनोद पांडे जी द्वारा बड़े रोचक पूर्ण तरीके से टूर्नामेंट की कमेंट्री की गई कार्यक्रम में आसपास के गांव का विशाल जनसैलाब उमड़ा मुख्य रूप से राम रूप जी आर पी पटेल रामचंद्र पटेल डॉक्टर उग्रसेन लक्ष्मी पटेल विष्णु पटेल संजय शुक्ला मनीकवार अज्जू उपाध्याय झाझर अनिल गुप्ता पत्रकार इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही कवि राम लखन सिंह बघेल ने आशु रचित समसामयिक बघेली कविता सुना करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर