कोटवार संघ ने कलेक्टर को बर्दी के कपड़े रोक कर खाते में राशि डालने के लिए दिया ज्ञापन पत्र

By mnnews24x7.com Sat, Jan 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

कोटवार संघ ने कलेक्टर को बर्दी के कपड़े रोक कर खाते में राशि डालने के लिए दिया ज्ञापन पत्र


सतना:- कोटवार संघ ने कलेक्टर महो.सतना से मांग किये है कि जिले के सभी कोटवारो को बर्दी के कपड़े की जगह बर्दी औऱ जूते की राशि डाला जाय जिससे सभी कोटवार अपने मन पसंद उच्च क्वालिटी की बर्दी व जूते सिला खरीद सके साथ ही कहा कि जो बर्दी के कपड़े दिए जा रहे हैं वह गुणवत्ता विहीन है जिसे जिले के सभी तहसीलों के कोटवारों ने लेने से मना कर बर्दी व जूते की राशि जिले के सभी तहसील के कोटवारों के खाते में डालने का आग्रह किये है जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री राम उजागर दाहिया जिला अध्यक्ष आशाराम दहिया जिला सचिव राजा भइया दाहिया जिला मंत्री रामबहादुर दाहिया उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर