दर्दनाक हादसा होने से बाल-बाल बचा

By mnnews24x7.com Sun, Jan 10th 2021 मिसिरगवां समाचार     

💥💥दर्दनाक हादसा होने से बाल-बाल बचा 💥💥💥🎤 उमरिया जिले के अंतर्गत नौरोजाबाद थाना पिनौरा गांव में दो गाड़ी आपस में भिड़ गए कहां जाता है कि गाड़ी नंबर m.p.18 CA 0247 का नंम्बर है परंतु गाड़ी के पीछे मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था उस गाड़ी चालक का नाम विशंभर सिंह और कहां जाता है वह एक तरह शासन के कर्मचारी हैं कहने को उनका पद आर"आई" पद में है जो कि आमा डोगरी का निवासी है एवं जिसके साथ एक्सीडेंट हुआ था वह देवरी पंचायत का निवासी है उसके पिता का नाम प्रेम लाल है जो की उसके पिताजी एक कीराने की दुकान में काम कारते है रोजाना की तरह तैयार हो रहा तभी कोई अज्ञात व्यक्ती उसको सुचना दीया तुरंत दौड़ते हुए आया जब देखा की मेरे लड़के का एक्सीडेंट हो गया है तभी उससे पूछा गया तो जो गाड़ी मेरे सेठ ने दीया क्योकी मैं सयकल से आता रहा हूं मुझे दास साल की ईमानदारी देखते हुए मुझे एक कैनैटीक हीरो पुक गाड़ी खारीद कर दीया उसी गाड़ी को ले कर मेरा लड़का सुबह गैस लेने के लिए गया फिर गैस सिलेंडर घर में छोड़कर फिर पिनौरा की ओर गया थोड़ी देर बाद फोन आया की तुम्हारे लड़के का एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट पिनौरा गांव के टर्निंग पास हुआ जो कि आगे जाकर वह रोड नौरोजाबाद स्टेशन की ओर जाती है वहां का निवासी का कहना है कि किस तरह से यह आपस में दोनों गाड़ी बीड़ी वह लड़का बोनट के ऊपर जा गिरा परंतु उसको जादा चोट नहीं आई पास ही में एक बंगाली डा० महुरा में राहता है वाही ले जाया गया लेकिन बंगाली डा० के यहां छोड़ के नौ दो ग्यारह हो गया यानी की मतलब की विसाम्भार जी वाहा से भाग निकला आखिर कार के सारकारी कार्मचारीयो का यह हाल है आम जानता को जानता क्या सीख लेगी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर