उमरिया ::जिले ग्राम पंचायत बरबसपुर में दर्दनाक बहुत बड़ा हादसा हुआ

By mnnews24x7.com Tue, Jan 12th 2021 मिसिरगवां समाचार     

✍️✍️उमरिया ::जिले ग्राम पंचायत बरबसपुर में दर्दनाक बहुत बड़ा हादसा हुआ ,✍️✍️✍️✍️💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥उमरिया।जिले ग्राम पंचायत बरबसपुर में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें पेड़ के नीचे दब जाने से जहां पति की मौके पर ही मौत हो गई वही पत्नि गंभीर रुप से घायल हो गई है॥ घटना को लेकर मौके पर मौजूद भीड़ संबंधित व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रही है॥ घटना के संबंध में बताया गया कि मुंडी खोली नौरोजाबाद निवासी रामलाल रौतेल उम्र करीब 48 साल अपनी पत्नि चंद्रकली रौतेल के साथ उमरिया से चिल्हारी जा रहा था, इस दौरान सड़क के किनारे लगे विशाल पेड़ को काटा जा रहा था और जैसे ही मोटरसाइकिल सवार बरबसपुर के हनुमान मंदिर पहुंचा वैसे ही पेड़ धराशाही हो गया और दोनो उसके नीचे दब गये॥ इस दौरान कालरी कर्मी की मौत हो गई, जबकि पत्नि गंभीर रुप से घायल है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है॥ घटना को लेकर बरबसपुर सड़क पर जमा भीड़ दोषी व्यक्ति के खिलाफ आक्रोशित हो उठी है और लगातार मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है॥ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है॥ बताया जा रहा है कि उक्त मृतक चपहा कालरी में कार्यरत था॥ बांधवगढ़ जाने वाले इस इकलौते मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है॥

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर