रीवा जिला विधानसभा मनगवां ग्राम सोनवर्षा में मनुवादियों ने बहुजन समाज के आदिवासी युवक कि हत्या कर दी,डॉक्टर व पुलिस आरोपी से मिलकर पोस्ट मार्टम में ऐक्सिडेंट साबित करने में लगे हैं

By mnnews24x7.com Wed, Jan 13th 2021 मिसिरगवां समाचार     

MP के रीवा जिला विधानसभा मनगवां ग्राम सोनवर्षा में मनुवादियों ने बहुजन समाज के 😭😭आदिवासी युवक कि हत्या कर दी,डॉक्टर व पुलिस आरोपी से मिलकर पोस्ट मार्टम में ऐक्सिडेंट साबित करने में लगे हैं जबकि मृतक को मार कर फेकने वाले आरोपियों का वीडियो साफ साफ दिख रहा है, लेकिन पुलिस उस वीडियो को उड़ा कर खाली पेन ड्राइव परिजनों को दिया की कुछ नहीं है मामले में,जिसमें बसपा कार्यकर्ता के माध्यम से बात 🐘Bsp जिलाध्यक्ष रीवा- एडवोकेट अमित कर्नल के पास पहुंची जिस पर रीवा IG Sahab से बात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु दबाव बनाया जिस पर आईजी साहब ने तत्काल थाना प्रभारी गढ़ को आदेशित किया,मेरे बहुजन समाज के भोले भाले साथियों आप सभी से मेरा अनुरोध है की समाज को गुलाम बनने से रोक लीजिए उदाहरण धीरे-धीरे आप लोगों को मिल रहा है जो मैं भेज रहा हूं समाज को ऐसे ही मारा काटा जाएगा और आरोपी हत्यारे दबंगई से रोड में घूमते नजर आएंगे और मनुवादी सरकार और यह मनुवादी पुलिस इन्हीं का साथ देती रहेगी, बहुजन समाज यह जान ले अच्छी तरीके से आप लोगों का भला तब तक नहीं होगा आप के साथ अन्याय अत्याचार हत्या बहन बेटियों के साथ बलात्कार तब तक नहीं रुकेगा जब तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार प्रदेश और केंद्र में नहीं होगी, बहुजन समाज में पैदा हुए कई दलाल बसपा का वोट करने के लिए घूमते रहते हैं उनका असली चेहरा पहचानिए और बसपा को वोट देकर ऐसे बेगुनाह बहुजनों की जान बचाकर समाज को गुलाम बनने से रोकिए,अगर अपना हक अधिकार लेना है संविधान को बचाना है तो बसपा कि सरकार बनाना होगा 🐘 सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा 🐘

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर