*सांसद एवं विधायक निधि मे भारी भ्रष्टाचार जमकर हो रही है धांधली-चोटीवाला*

By mnnews24x7.com Sun, Jan 17th 2021 मिसिरगवां समाचार     


-------------------
*सांसद एवं विधायक निधि मे भारी भ्रष्टाचार जमकर हो रही है धांधली-चोटीवाला*
*-----------------------*
*मोदी सरकार मे मिला भ्रष्टाचार को बढ़ावा सांसद विधायक हुए मालामाल*
*-----------------------*
*प्रदेश के बाहर की फर्म एवं निर्माण एजेंसियों से भी कराये जा रहे हैं निर्माण कार्य,आर टी आई से हुआ खुलसा*
*-----------------------*
देश प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सांसद,विधायक निधि मे हो रहा है दस की चीज का मूल्यांकन सीधे सौ रुपये का हो रहा है,यह खुलसा आर टी आई एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने सूचना के अधिकार अधिनियम से प्राप्त जानकारी के माध्यम से किया गया है श्री चोटीवाला ने कहा है कि देश के अंदर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सांसद,विधायक निधि मे हो रहा है,चाहे सोलर स्ट्रीट लाइट सेट हो,या वाटर टैंकर अथवा यात्री प्रतीक्षालय,जमकर धांधली हो रही है,जिस सोलर स्ट्रीट लाइट की बाजरू कीमत मुश्किल से दस हजार से पंद्रह हजार रुपये है उस सोलर लाइट का भुगतान 30 से 40 हजार रुपये,और जिस वाटर टैंकर की बाजारू कीमत 60 से 70 हजार रुपये है उसका भुगतान 1लाख 46 हजार रुपये से ज्यादा और सबसे बड़ी बात तो यह है कि 18×9 फिट के यात्री प्रतीक्षालय जिस की बाजारू कीमत पचास हजार से ज्यादा नही है उस यात्री प्रतीक्षालय का भुगतान 2 लाख 61 हजार से ज्यादा सांसद,विधायक निधि से किया जा रहा है,और वहीं पर प्रधानमंत्री आवास योजना मे सरकार 25×11 फिट मे एक कमरा मकान एक किचन सेड की कीमत मात्र 01 लाख 35 हजार रुपये तय कर रखी है,जो कि एक 10×10 फिट शौचालय के बराबर भी नही है,एक शौचालय निर्माण मे दो लाख रुपये लागत कीमत आती है,और सांसद,विधायकों के निर्माण कार्यो की कीमत हर वर्ष बढ़ती जा रही है लेकिन एक गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की कीमत पांच वर्ष मे एक बार भी नही बढ़ी,मोदी सरकार मे सांसद विधायकों को सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का बढ़वा मिल रहा है,अब रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी को ले लीजिए उन्होंने तो सोलर स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम नागपुर से मंगवाई है,और वाटर टैंकर म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ रीवा एवं यात्री प्रतीक्षालय एम पी एग्रो रीवा द्वारा निर्माण कराया गया है,वाह रे इमानदार प्रधानमंत्री का भ्रष्ट तंत्र एक तरफ इमानदारी का का प्रमाण पत्र लिए प्रधान सेवक जी चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि देश को सशक्त बनाएंगे और दूसरी ओर सांसद और विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखें है,ऐसे मे कैसे बनेगा सशक्त भारत,क्या देश के प्रधानमंत्री ने इसी लिए चलाई है आत्म निर्भर भारत योजना जिससे केवल सांसद विधायक भ्रष्टाचार कर आत्म निर्भर होते रहें,प्रधान सेवक जी आप ही ने तो बनाई है प्रधानमंत्री आवास योजना,गरीब के लिए एक लाख पतीस हजार और अमीरों के लिए 2 लाख 61 हजार रुपये यह कैसा कानून चुनने वाला की कीमत कम और चुना जाने वाले की ज्यादा वाह रे प्रधान सेवक।
*चोटीवाला की कलम से*✍🏿

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर