*तहसीलदार अमरपाटन के कार्य को पतिता लगा रहा मिथिलेश यादव बाबू

By mnnews24x7.com Wed, Jan 20th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*तहसीलदार अमरपाटन के कार्य को पतिता लगा रहा मिथिलेश यादव बाबू*

*मिथिलेश यादव बाबू कहना है यह मुझे सरकार मोबाइल नहीं दी है जो आपने मुझे फोन लगाते हो यह मेरा पर्सनल मोबाइल है बिना पैसा दिए फाइल को दबा दिया जा रहा है मिथेलेश यादव का*
यहां जनता कहना है और हफ्ते में दो दिन आते हैं बाकी दिन* अपने सतना घर में रहते हैं*

जनता का कहना है कि जब तक बाबू अमरपाटन तहसील कार्यालय में रहेंगे इमानदार तहसीलदार ईश्वर प्रधान छवि *खराब कर रहे हैं अमरपाटन से ट्रांसफर चाहिए लेकिन अमरपाटन ट्रांसफर हो गया तो कहीं भी तहसील में जाते हैं आपने जो कर रहे हैं बाद नहीं आएंगे*

अमरपाटन तहसीलदार एक तरफ पूरे मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए पूरे क्षेत्र में जाने जा रहे हैं जहाँ तक कि तहसीलदार कार्यलय में सबसे देर रात तक काम करते हैं और आम लोगो की समस्या का समाधान करने में लगे रहते है वही कार्यालय में पदस्थ बाबू मिथलेश यादव है जो कि अभी हाल के दिनों में ही दो यादव दम्पत्ति पति पत्नी दोनों लोग हैं पैसे वीना कुछ नहीं बोलता है लेकर सुर्खियों में आये थे अब सूत्रों का कहना है की मिथलेश यादव सिर्फ बड़े लोगों और राजनीतिक पहुच वालो के अलावा गरीबो की नही सुनते है और न ही बात करते है लोगो का यह तक कहना है कि बाबू मिथलेश यादव बिना पैसा लिए कोई काम नही करता है बाबू के इस करतूत से ईमानदार तहसीलदार की छवि भी धूमिल हो रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर