गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार 2 मोटर सायकल व 3 मोबाइल व नगदी भी बरामद

By mnnews24x7.com Sun, Jan 24th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*👌गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार👌*
*👌2 मोटर सायकल व 3 मोबाइल व नगदी भी बरामद👌*
*👌नागौद थाना पुलिस की कार्यवाही👌*

*पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. जैन, एसडीओपी नागौद के निर्देशन तथा नागौद थाना प्रभारी आर. पी. सिंह के नेतृत्व में की गई कार्यवाही*
1. दिनांक 23 जनवरी की शाम 7.42 बजे थाना प्रभारी नागौद निरीक्षक आरपी सिंह को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विजय पाण्डेय उर्फ बिज्जू निवासी उरदान का अपने अन्य एक सहयोगी रावेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ गुड्डू के साथ काले रंग की बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर ग्राम राजापुर तरफ से नागौद की ओर आने वाला है। सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी नागौद द्वारा अपने हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ बिना देरी किए मुखबिर के बताए स्थान के आस-पास ग्राम शहपुर जानकी महाविद्यालय मोड में नाकाबंदी कर आरोपी विज्जू पाण्डेय एवं उसके सहयोगी को रोका गया तो मोटर सायकल रावेन्द्र कुमार चला रहा था तथा पीछे एक प्लास्टिक की बोरीनुमा एक बड़े पैकेट को लेकर विजय उर्फ बिज्जू पाण्डेय बैठा था, जिनके कब्जे से प्राप्त पैकेट में 24 किलो ग्राम गाँजा मिला। बिज्जू पाण्डेय ने पूछताछ पर बताया कि उसका अतिरिक्त माल थाना जसो क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी विजय शुक्ला उर्फ बबलू के नए वाले मकान में रखा है। आरोपी बिज्जू पाण्डेय ने यह भी बताया कि रावेन्द्र पाण्डेय एवं विजय शुक्ला उसके अवैध व्यापार में सहयोगी है, जिनके एवज में वह उनको कमीशन देता है। आरोपी विज्जू पाण्डेय के कथन मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम राजापुर पहुंचकर आरोपी विजय शुक्ला के घर पर रेड किया गया तो वहां पर 26 किलो ग्राम गाँजा एवं इलेक्ट्रानिक तराजू व कागज के पुडिया बनाने के लिये टुकड़े तथा आरोपी रावेन्द्र कुमार पाण्डेय के बिना नम्बरी होण्डा साइन मोटर सायकल बरामद की गई। इस तरह उपरोक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलो ग्राम गाँजा कीमती करीबन 5 लाख रुपये, बिना नम्बर की 2 मोटर सायकल, तराजू तथा 3 मोबाइल एवं बिक्री के 1600 रुपये नगद जप्त किए गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी विजय उर्फ बिज्जू पाण्डेय कुख्यात गाँजा तस्कर है, जिसे नागौद क्षेत्र के लोग छोटा जस्सा भी बोलते हैं। पूर्व में उक्त आरोपी पन्ना में लम्बे समय तक गाँजा तस्करी के मामले में जेल काट चुका है तथा विगत वर्ष थाना सिंहपुर के एक प्रकरण में गाँजा तस्करी में फरारी भी काट रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के उपरान्त लोगों ने राहत की सांस ली है।
*आरोपियों के कब्जे से कामर्सियल मात्रा में गाँजा की जप्ती हुई है। अत: अग्रिम विवेचना में गाँजा के स्रोत एवं आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति का भी पता लगाया जाकर कार्यवाही की जावेगी।*
*👌सराहनीय भूमिका👌*
निरी. आरपी.सिंह, सउनि, अजय सिंह परिहार, सउनि. अशोक सिंह सैंगर, आर. वीर बहादुर सिंह, राज बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह, अमित खैरवार, अनिल यादव, आकाश कुशवाहा, मनोज शुक्ला, चालक ध्रुव कुमार पाल, रघुबीर सिंह व महिला आरक्षक निशा अहिरवार।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर