*एनएसयूआई ने मनाई बापू महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि*

By mnnews24x7.com Sat, Jan 30th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*एनएसयूआई ने मनाई बापू महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि*

*"रघुपति राघव राजा राम" का किया गायन*


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर NSUI प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभि के नेतृत्व में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पदाधिकारिओ व छात्रों ने "रघुपति राघव राजा राम" का गायन कर बापू को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अभिषेक तिवारी अभि ने कहा कि महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को अंहिसा के रास्ते पर चलकर अग्रेंजों की गुलामी से आजाद कराया है और वे हमेशा कहते थे कि ‘हमें आज़ादी किसानों के बिना नहीं मिल सकती। उनका नेतृत्व और आंदोलन सदैव छात्र युवाओं व गरीबों और किसानों के लिए था।

इस दौरान छात्र नेता अर्पित पांडेय, शुभम तिवारी, अजय कुशवाहा ,रोहित शुक्ला,अनिवेश तिवारी, प्रिंस पांडेय,अमित शुक्ला,शिवेन्द्र तिवारी,दीपक शुक्ला,अभिषेक साकेत, विनय तिवारी, शुभम शुक्ला ,शिशुपाल साकेत आदि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर