सिहावल में अर्न्तराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ । एलएनआईपी ग्वालियर विरुद्ध एनईआर गोरखपुर उप्र के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

By mnnews24x7.com Sat, Jan 30th 2021 मिसिरगवां समाचार     

सिहावल में अर्न्तराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ ।

एलएनआईपी ग्वालियर विरुद्ध एनईआर गोरखपुर उप्र के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

सीधी। सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में स्व. नरेन्द्र सिंह स्मृति अर्तराज्यीय बालीबाल टूर्नामेन्ट के 21वां सोपान का मिनी स्टेडियम सिहावल में आगाज हुआ। 01 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में दर्जन भर टीमे देश के विभिन्न राज्यों से आ चुकी है जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले वासियों का मनोरंजन करेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं अध्यक्षता जिले के पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने की। स्व नरेन्द्र सिंह की समाधि स्थल में पुष्प अर्पित कर वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा अतिथियों का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच
एलएनआईपी ग्वालियर , तथा एनईआर गोरखपुर उप्र के बीच खेला गया। इस दौरान आयोजन समिति संयोजक रामनारायण सिंह , जिला पंचायत सदस्य, नरेन्द्र सिंह भवर , जगजीवन लाल पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य , दल बहादुर सिंह चंदेल जनपद सदस्य , मनोज सिंह चंदेल सरपंच , सीईओ सिहावल अनिल तिवारी , तहसीलदार माइकल तिर्की जी , रामदयाल पटेल जी , अनिल सिंह ददरी , शारदा सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल , रमेश पटेल , विनोद धर द्विवेदी , जीतेंद्र सिंह डॉक्टर , अनुज साहू , सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर