कल निकाली जाएगी श्री राम लला की विशाल शोभायात्रा

By mnnews24x7.com Sat, Jan 30th 2021 मिसिरगवां समाचार     

उमरिया- नौरोजाबाद
कल निकाली जाएगी श्री राम लला की विशाल शोभायात्रा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आदेशानुसार भव्य मंदिर निर्माण के जन जागरण हेतु कल दिनांक 31 एक 2021 दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से नौरोजाबाद जिला उमरिया में स्थानीय खेर माता मंदिर से विशाल शोभायात्रा श्री राम लाला जी की निकाली जाएगी यात्रा खेर माता मंदिर से प्रारंभ होकर पांच नंबर चौराहे गुप्ता होटल सुमन गोटिया के घर के सामने से अशोक तिवारी के घर होते हुए रतन लाल मालवीय स्कूल इमामबाड़ा चौक से पीपल चौक दुर्गा स्टेज के सामने से होते हुए लक्ष्मीनारायण तोमर के घर के सामने से तहसील बस स्टैंड होते हुए बाजार पूरा डिंडोरी रोड रमेश सोनी के घर तक वापसी रमेश सोनी मदन काका फूलमती गुप्ता के घर होते हुए हॉस्पिटल सोसाइटी बाबू लाइन द्वारा नदीम कुरैशी के घर के सामने से होते हुए शुक्ला ठेकेदार के घर के रास्ते से राम मंदिर में समापन किया जाएगा उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस बैठक में प्रभारी शरद सिंह, मनीष सिंह, अशोक तिवारी, संजय सोनी, राम मिलन यादव, सोनू विश्वकर्मा, राजमणि सिंह, अमितेश बारी, राजेंद्र बारी, सती लाल बैगा, संदीप तिवारी, दिलीप कुमार प्रजापति, जयप्रकाश पटेल, इंद्रभान शुक्ल, डॉक्टर रघुवंशी, संजीव त्रिपाठी, संदीप रजक, राजेश यादव, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वार्डों में हल्दी चावल का निमंत्रण देखकर भव्य शोभायात्रा में नागरिकों को सम्मिलित होने का आग्रह भी किया है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर