हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा आयोजित गिप्पी गीत प्रतियोगिता में -

By mnnews24x7.com Sun, Jan 31st 2021 मिसिरगवां समाचार     


हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा आयोजित गिप्पी गीत प्रतियोगिता में -
दर्शकों को याद आया अपना बचपन --
16 टीमों ने लिया भाग, प्रथम ब्लैक राइजर क्लब अमहिया द्वितीय टाइगर क्लब झिरिया तथा गुड़ मॉर्निंग क्लब को मिला तृतीय पुरस्कार--
सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में हुई विंध्य धरा में पहली प्रतियोगिता
रीवा 31 जनवरी/ हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा रविवार 31 जनवरी को एनसीसी ग्राउंड में आयोजित गिप्पी गेंद के प्रतियोगिता में 80 वर्ष की उम्र में मुझे अपना बचपन याद आ गया जब मैं भी अपने साथियों के साथ खेला करता था यह भावभीनी उद्गार स्वर्गीय उमा परौहा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर के के परौहा बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गांधी अस्पताल के पूर्व संचालक डॉ सीवी शुक्ला ने करते हुए आयोजक मंडल तथा धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू को साधुवाद देते हुए कहा कि पुराने समय के खेल गिप्पी के प्रतियोगिता की पहली शुरुआत रीवा में जिस उत्साह के साथ देखने को मिला आने वाले समय में समूचे देश में खेला जाएगा गिप्पी गेंद के खेल के विस्तार से ही क्रिकेट का जन्म हुआ है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत द्विवेदी ने खेल के आयोजकों व खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम में अतिथियों व भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत हिन्दू समिति धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने किया वह कहां की आने वाले समय में हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार की ओर से जो भी हमारे विलुप्त हो रहे खेल हैं उन्हें रीवा वासियों के सहयोग से कराने का प्रयास करूंगा साथ ही होली का त्यौहार इस बार बृज की होली जैसी यादगार बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन लखनलाल खंडेलवाल सुरेश विश्नोई रामसखा यादव ने किया खेल प्रांगण का संचालन तनवीर अहमद खान के संयोजन में युवा अध्यक्ष सुमित माजबानी दिनेश सेन श्रीप्रकाश तोमर एडवोकेट ने व्यवस्था संभाली निर्णायक मंडल में उमेश वर्मा नागेंद्र वर्मा मनोज अग्रवाल शारदा सिगोते मुस्ताक खान दीपक मौर्य शामिल रहे। इस अवसर पर उपस्थित आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी सुनील अग्रवाल श्रीमती कविता पांडे महेश ठारवानी विक्रम प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन दोनों करते हुए आने वाले वर्षों में इसको बृहद रूप देने की कामना की विजेता टीम को मुख्यअतिथि डॉक्टर परौहा द्वारा ₹501 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया इस वर्ष तीन महिला टीमों ने भी भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों जिसमें सिविल लाइन योद्धा टीम रीवा क्वीन क्लब स्टार क्लब जय माता दी क्लब चोरहटा केवी किंग क्लब व्हाइट टाइगर क्लब पाण्डेन टोला क्लब नेहरू नगर क्लब गुड मॉर्निंग ग्रुप ब्लैक राइडर क्लब करहिया तुलसी नगर क्लब टाइगर क्लब झिरिया रिवारी हंटर क्लब राजा टीम क्लब केजीएफ क्लब रीवा ने अपनी सहभागिता देकर उपस्थित रीवा वासियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता में प्रथम ब्लैक राइजर क्लब अमहिया द्वितीय टाइगर क्लब झिरिया तथा गुड़ मॉर्निंग क्लब को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ, विजेता टीम को हरियाली नर्सरी के मोहम्द सलीम द्वारा पौधा दिया गया व इस अवसर पर एडवोकेट अनिल गुप्ता राजकुमार निरंकारी राजकुमार टिलवानी मोहसिन खान मनीष नामदेव आसिफ अंसारी रवि सुमित सिंह लल्लू यादव नासिर खान का विशेष सहयोग कार्यक्रम के सफल आयोजन में रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर