बीजेपी ने एस सी एस टी एक्ट , किसानों के लिए तीन काले कानूनों का गिफ्ट दिया है।

By mnnews24x7.com Tue, Feb 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

बीजेपी ने एस सी एस टी एक्ट , किसानों के लिए तीन काले कानूनों का गिफ्ट दिया है।।। बीजेपी के लिए किसानों का कर्ज माफी गुनाह है खरबों रुपए की कारपोरेट घरानों को सब्सिडी,लोन माफी, एक रुपए एक एकड़ के हिसाब से 100साल, की लीज, चीन के लिए इतना शोर मचा दिया जनता को बहकाने पर एक फुट जमीन से पीछे नहीं हटा पाते,पी ओ के की बारी है कुछ नहीं कर पाए। कच्चे तेल के दाम हसरतें हैं डीजल, पेट्रोल महंगा है,पूरे देश में बीजेपी कार्यालय होड़ लगा कर बन गए, गैस सिलेंडर मंहगा हो गया, जवान बेरोजगारी बढ़ गई, रेलवे में आम आदमी यात्रा करते हैं बंद कर रखा है, कारपोरेट घरानों को बेचने के लिए,बी एस एन एल के टावर जिलों इस्तेमाल कर रहा है, सभी सरकारी संस्थाओं को कारपोरेट घरानों को बेचने में तुली हुई है सरकार,कोरोना के नाम पर मध्यमवर्गीय परिवार बर्बादी के कगार पर हैं और अमीरों की चांदी हो गई, चुनाव में रैली में कोरोनावायरस नहीं होता और आम आदमी को सोशल डिस्टेसिंग, गुजरात में अभी महानगरों में चुनाव प्रचार हो रहा है दिन में सभी काम करो, चुनाव प्रचार करो, रैली करो,सब काम काज करो कोरोना नहीं होगा परन्तु रात में घर में परिवार से सोशल डिस्टेसिंग रखो नहीं कोरोनावायरस पकड़ लेगा इसलिए नाइट कर्फ्यु चालू है,किसी भी पार्टी में रह कर खूब गुनाह किया है कोई बात नहीं बीजेपी रुपी गंगा में शामिल हो जाओगे सभी जांच बंद, आपको क्लीन चिट मिल जायेगी ऐसे असंख्य कारनामे हैं जिनकी गिनती नहीं है।श्री राम का नाम के नाम का सहारा राजनीति के लिए बीजेपी वाले लेते रहे हैं और आगे भी जारी रहेगा। हमारी बुद्धि इतनी बड़ी नहीं है कि बीजेपी के अवगुण रुपी समुद्र का वर्णन कर सकें।हम किसान हैं अपने दुःख में इतने डूब गए हैं और आगे की पीढ़ियों को इन बहुरुपियों से बचाने की लड़ाई लड रहे हैं,

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर