प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुंवर सिंह 4 फरवरी को लेंगे नगर परिषद मझौली दौरे पर

By mnnews24x7.com Tue, Feb 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुंवर सिंह 4 फरवरी को लेंगे नगर परिषद मझौली में कार्यकर्ता बैठक… सीधी- नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर परिषद मझौली के लिए नियुक्त प्रभारी कुंवर सिंह आगामी 4 फरवरी को मझौली दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह नगर परिषद मझौली में जहां कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे वही नगरी निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद के दावेदारों से भी सामूहिक एवं अलग-अलग विस्तृत चर्चा करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर परिषद मझौली के लिए नियुक्त प्रभारी कुमार सिंह के मुख्य अतिथि में 4 फरवरी को आहूत की गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू भी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक दोपहर 1:00 बजे से मझौली में रखी गई है।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने बताया कि नगर परिषद मझौली के निर्वाचन में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के दावेदार प्रभारी के समक्ष लिखित में अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी महोदय से अलग से भी यदि कोई नेता पदाधिकारी एवं दावेदार मिलना चाहे तो मिल सकते हैं। उक्त बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित द्वारा मझौली में निवासरत जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के पदाधिकारियों, मझौली नगर परिषद के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं अध्यक्ष पदके पूर्व प्रत्याशी, पूर्व पार्षद एवं पूर्व में पार्षद पद के प्रत्याशी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली एवं नगर परिषद मझौली के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर