मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई रीवा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By mnnews24x7.com Wed, Feb 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई रीवा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
----------------------------------------

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने संग़ठन के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शलभ जी भदोरिया के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिला इकाई रीवा ने कलेक्टर के अनुपस्थिति में सयुक्त कलेक्टर को सौंपा जिसमे कलेक्टर से मांग की गयी कि पत्रकारों को भी प्राथमिकता देकर कोरोना वैक्सीन लगवाना तय करें। उक्त मामले को कलेक्टर ने शासन स्तर से शीघ्र कार्यवाही का दिया आश्वासन। संगठन के प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
उपस्थित पत्रकार साथियों में श्रीप्रकाश तोमर जिला महासचिव, अखिलेश त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, प्रभात सिंह, अजय तिवारी, विनय सिंह राहुल द्विवेदी, अजहरुद्दीन अज्जू, अविनाश पासी आदि पत्रकार उपस्थित रहे। ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा कि राज्य का पत्रकार भी देश के अन्य पत्रकारों के मानिंद कोरोना काल में अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह देश और समाज के प्रति अपनी अहम जिम्मेदारी मानते हुए कोरॉना से संघर्ष करते हुए मानव सेवा में लगे रहे है । कई बार मुख्य मंत्री की हैसियत से भी आप हमारे योगदान की तारीफ भी कर चुके थे ।अफसोस जब पत्रकारों का भला करने का समय आया तो आप भूल गए । होना तो यह चाहिए था कि आप स्वयं,हमारी मांग करने से पहले ही आप राज्य के तमाम श्रमजीवी पत्रकारों को प्रथम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना याद्धाओं की सूची में शामिल कर चुके होते। खेर...
देर आयाद दुरुस्त आयाद अभी भी समय है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इस महत्वपूर्ण मांग को गंभीरता से लेते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में फ्रन्ट लाईन वर्करों में मीडिया कर्मियों का नाम शामिल करें।
भवदीय-
श्रीप्रकाश तोमर
जिला महासचिव

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर