*नये किसान बिल के विरोध मे लगातार नुक्कड़ महापंचायत जारी*

By mnnews24x7.com Wed, Feb 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

*नये किसान बिल के विरोध मे लगातार नुक्कड़ महापंचायत जारी*
==============
केंद्र सरकार द्वारा लाये नये काले कृषि कानून के विरोध मे किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला की मुख्य अतिथि मे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र मे लगातार किसान नुक्कड़ महापंचायत का आयोजन जारी है आज ग्राम ढनगन मे नुक्कड़ महापंचायत का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला रहे श्री चोटीवाला ने इस बिल से किसानो को होने वाले नुकसान को विस्तृत रूप बताया कि और कहा यदि किसान अभी जागा तो बिल लागू होते ही आपका पूरा परिवार उद्योगपतियों का बंधुआ मजदूर बन जायेगा,कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह रकरी ने की और उन्होंने भी किसान बिल के वारे विधिवत् जानकारी,तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश पटेल सरपंच गौरा रहे सरपंच ने कहा है कि समय के रहते किसान बिल का विरोध करने के लिए पूरे किसानो को सड़क पर उतरना पडेगा तभी बिल वापस होगा,इस दौरान कई वक्ताओं अपने विचार व्यक्त किये आर.पी.पटेल,पप्पू पटेल नौढ़िया,बिहारी लाल यादव घोरहा, राकेश पटेल नरैनी, ने अपने विचार रखकर आन्दोलन निरंतर गति देने की बात कही,उक्त महापंचायत मे स्थानीय किसान पुरुषोत्तम तिवारी घुंघुरी,हीरालाल साकेत,संतोष पटेल इलाकेदार,धीरधर पटेल,रमाकांत पटेल,भैयालल पटेल,रामलखन पटेल,पन्नालाल पटेल,कमलेश्वर पटेल शेषमणि पटेल अमित कुशवाहा नीलेश वर्मा सहित सैकड़ों की तादात मे किसान उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर