प्रधानमंत्री आवास में सचिव एव सरपंचों द्वारा मांगा जा रहा पैसा

By mnnews24x7.com Thu, Feb 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     

✒️✒️प्रधानमंत्री आवास में सेक्टरीयो एव सरपंचों द्वारा मांगा जा रहा पैसा✒️✒️

उमरीयाःःकरकेली जनपद पंचायत अंतर्गत नयागांव पंचायत के कटंगी गांवों में 10 वर्ष नहीं दे पा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास सरपंच एवं सेक्रेटरी की मेहरबानी से वंचित रहा पुरुषोत्तम सिंह राठौर का घर जैसे की पुरुषोत्तम सिंह राठौर जी का कहना है कि कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म भर चुका हूं एवं अभी तक नहीं आया आवास के लिए जब मैं पूछता हूं तो सचिव दीनबंधु का कहना है कि मेरे को 10000रुपये दो तब मैं आवास योजना का लाभ दिला पाऊंगा अगर नहीं देते तो मैं आवास योजना तुमको कभी नहीं मिल पाएगा अब बताओ कि मैं एक गरीब व्यक्ति हूं मैं कहां से पैसा पाऊं तो मैं सचिव एवं सरपंचों को दूं मैं एक खुद लाचार व्यक्ति हूं मेरे पास पैसा कहां से पाऊं पैसा की उनको दूं और मैं खुद ही अपनी पत्नी की सेवा में लगा रहता हूं क्योंकि मेरी पत्नी एक पैर और एक हाथ से अपंग है दिनभर उन्हीं के काम में लगा रहता हूं और ना तो मेरे पास राशन कार्ड है और ना जॉब कार्ड नहीं है कि काम करके पैसा दे दूं इनको यहां तक कि मैं काई बार -बार पूछता हूं कि मेरे को आवास योजना क्यों नहीं मिलता तो उनका जवाब यही रहता है कि तुम्हारे पक्का मकान बना हुआ है जबकि मेरे को 10 साल हो गया और खेत में घर बनाये हुए जबकी मैं तो पहले एक छोटी झोपड़ी में रहता रहा और वह झोपडी बरसात मे गिर गया एक बार फिर गया सेक्टरी के पास तो बोला की मेरो को कोई मुआवजा सारकारी योजना का लाभ दिला दो तब भी कुछ नहीं करें फिर मैं दूसरी झोपड़ी बना लिया तब भी मेरे पर तरस नहीं आई और 10 साल हो गया यह यहां रहते चाहे मेरे गांव वालों से पूछ लो वह खुद बता देंगे और पटवारी एवं सेक्टरी सरपंच मिलकर 10 वर्ष से घुमा रहे हैं पंचायतों के चक्कर चक्कर काटा रहे है जबकि कुछ ही दूरी में प्रधानमंत्री आवास का घर बना हुआ है वह भी सरकारी जमीन में तालाब के किनारे घर बना हुआ है और उनका नाम राम सिंह पिता का नाम राम चरण जो कि सरकारी जमीन में बनवाया गया एवं सचिव द्वारा पटवारी के साथ घूम ले के बनवा दीए अब बताओ की मैं कहां से पैसा दू

रिपोर्ट //रामकृपाल विश्वकर्मा की
रिपोर्ट

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर