दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जताया आभार

By mnnews24x7.com Fri, Feb 5th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*👌दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जताया आभार👌*
*👌दिव्यांगों के हर चेहरे पर दिखी खुशी की झलक👌*
*सतना। गुरुवार को बीटीआई ग्राउंड में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विकलांग उत्थान परिषद परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।साथ ही कार्यक्रम में निःशक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी योगेश ताम्रकार, सक्षम संस्था व सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक सौरभ सिंह सहित समस्त स्टाप के सराहनीय योगदान के लिए उन्हें तहे दिल से साधुवाद भी दिया। टाउन हॉल में आयोजित परिषद की मासिक बैठक में संस्थापक/अध्यक्ष विनोद भाई टेढ़गवां ने कहा कि निःशक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी योगेश ताम्रकार के प्रयासों के चलते उपरोक्त कार्यक्रम से जिले के दूरस्थ इलाकों से पहुंचे दिव्यांगों के हर चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली। विदित हो कि इस शिविर में 95 दिव्यांग हितग्राही लाभान्वित हुए, जिसमें दिव्यांगों के बीच 78 मोटराइज्ड ट्राईस्किल, 5 ट्राईस्किल, 6 श्रवण यंत्र, 5 वैशाखी व 1 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। बैठक में विनोद भाई टेढ़गवां, शारदा प्रसाद नामदेव, भरतलाल दाहिया, विन्द्रावन कुशवाहा, रामानुज कुशवाहा, उदयभान चौधरी, गोमती साकेत, सोमती साकेत, रामकुशल साकेत, राकेश कोल, अभिनेष सिंह, दद्दू साकेत, शिवनंदन वैरागी, दादूलाल, हरीश कामलानी, विजय सिंह, सतेंद्र पांडेय, सुनील शर्मा व जगदीश यादव इत्यादि दिव्यांगजन उपस्थित रहे।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर