म०प्र० कांग्रेस कमेंटी के निर्देशानुसार किसान बिल के विरोध में एवं देश के किसानों के समर्थन में त्योंथर के कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह जी के नेतृत्व में 06 फरवरी को 12 बजे दिन से सोहागी बाईपास नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया गया ।

By mnnews24x7.com Sat, Feb 6th 2021 मिसिरगवां समाचार     


म०प्र० कांग्रेस कमेंटी के निर्देशानुसार किसान बिल के विरोध में एवं देश के किसानों के समर्थन में त्योंथर के कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह जी के नेतृत्व में 06 फरवरी को 12 बजे दिन से सोहागी बाईपास नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया गया ।
जिसमें कांग्रेसपार्टी के नेतागण , पदाधिकारीगण व भारीसंख्या में कार्यकर्तागणों नें हिस्सा लिया ।
इस दौरान रमाशंकर सिंह ने कहा कि मोदी जी सत्ता के मद में चाहे जितना अंग्रेजों के तरफ देश के किसानों के साथ जुल्म जल्दी कर ले लेकिन अब किसानों ने भी ठान लिया है कि जब तक काले किसान बिल वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन देश को बचाने के लिए जारी रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से सड़कों में किसानों को रोकने के लिए कील ठोका हैं वही की उनके लिए अंतिम कील के रूप में साबित होगा कार्यक्रम दौरान उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद करते हुए किसानों के साथ हर स्तर से संघर्ष करने ऐलान किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रामायण सिंह,जिला महामंत्री बी० एल० भुर्तिया , ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशुधर सिंह , बिन्दाप्रसाद तिवारी , पूर्व जनपद अध्यक्ष मकसूदन सिंह , शीलध्वज सिंह किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कोल , रणबहादुर सिंह , रामपाल कोल ,चाक ब्लाक अध्यक्ष सुरेश मिश्रा दिनेशपाल , बलबीर सिंह , मुन्ना सिंह सोलंकी, शंकरलाल गुप्ता , राजबहादुर सिंह मजनू , राकेश तिवारी , विष्णुशंकर तिवारी, कोट मुन्ना सिंह , दिव्यशंकर शुक्ला , धीरजबाबू केशरवानी, गोपालशंकर तिवारी, राकबहादुर कुशवाहा , इलाहीबक्स आदि कार्यकर्तागणों के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेसी उपास्थित रहे ।
भवदीय-
रमाशंकर सिंह

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर