जेपी पीड़ित आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी प्रशासन खामोश... शिव सिंह

By mnnews24x7.com Tue, Feb 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

जेपी पीड़ित आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी प्रशासन खामोश... शिव सिंह
===================
रीवा 9 फरवरी 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने जिला प्रशासन पर खामोशी का आरोप लगाते हुए कहा कि जेपी प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ किसान गोविंद पांडे का परिवार विगत हफ्तों से निरंतर बेतवा गेट पर आमरण अनशन पर है लेकिन जिला प्रशासन के नुमाइंदे अभी तक आमरण अनशनकारियों का हाल तक जानने नहीं पहुंचे अनशनकारी श्रीमती शशी पांडे की हालत लगातार खराब हो रही है श्री सिंह ने बताया कि परिवार की 55 एकड़ जमीन जेपी प्रबंधन ने विगत 9 वर्ष पूर्व शर्तों मुताबिक लिया था जिसका एग्रीमेंट 5 जनवरी 2008 को पांडे परिवार एवं जेपी के तत्कालीन प्रबंधक रघुजीत सिंह एवं दिनेश सिंह राणा के समक्ष हुआ था उक्त शर्तों का पालन जेपी प्रबंधन ने सन 2018 तक किया इसके बाद बंद कर दिया जिसके संबंध में पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के प्रमुखों को आवेदन दिया लेकिन किसी ने नहीं सुना तब दुखी होकर पीड़ित परिवार निरंतर आमरण अनशन पर है श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं अन्यथा कोई घटना घटती है तो जिला प्रशासन एवं जेपी प्रबंधन जिम्मेदार होगा
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर