प्रधानमंत्री के बयान से आहत है देश का किसान... बृहस्पति सिंह

By mnnews24x7.com Tue, Feb 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

प्रधानमंत्री के बयान से आहत है देश का किसान... बृहस्पति सिंह
====================
रीवा 9 फरवरी 2021... समाजवादी चिंतक मीसाबंदी बृहस्पति सिंह एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते समय जिस तरह से किसान बिल के विरोध में संघर्षरत शहीद किसानों के प्रति बिना किसी संवेदना के किसान आंदोलन से जुड़ी भावनाओं को आंदोलनजीबी परजीवियो की जमात कहकर अपमानित किया है ऐसे बयान से समूचे देश का किसान गरीब मजदूर आहत है भारत बुद्ध महावीर नानक गांधी का देश है यहां सत्य के लिए सत्याग्रह का रास्ता हमेशा अपनाया गया है तथा देश के अमन-चैन के लिए क्रांतिकारियों ने अपनी कुर्बानिया भी दिया ऐसे लोकतांत्रिक देश में प्रधानमंत्री जी जब आप की सरकार किसानों से बिना राय मशवरा के तीन कृषि काले कानून लेकर आई किसानों ने उन कानूनों का अध्ययन किया जब उन्हें लगा यह कानून देश के किसानों सहित 84 फ़ीसदी आवाम के खिलाफ है तब किसानों ने शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू किया और देश सहित दुनिया भर से आंदोलन को समर्थन मिला लेकिन आपकी हुकूमत ने जिस तरह किसानों को खालिस्तानी पाकिस्तानी आतंकवादी देशद्रोही कहकर उनके ऊपर बर्फीले पानी से बौछारें कराई आंसू गैस छोड़ी लाठियां चलवाई मुकदमे लगाए जेल भेजा बैरिकेट्स लगाए कटीले तारों का जाल बिछाया दीवाल बनाई खाई खुदवाई पानी बिजली बंद कराई यहां तक की फूल उगाने वालों के लिए शूल एवं कीले गढ़वाई गई ऐसे इंतजाम तो मोदी सरकार ने देश की सीमाओं चाहे पाकिस्तान चीन लंका नेपाल या बांग्लादेश हो कहीं ऐसे इंतजाम नहीं है सिर्फ देश के अन्नदाता के लिए दुश्मनों से भी बड़े इंतजाम किए गए हैं जो बेहद चिंताजनक है इसी तरह सरकार के काले कानून से पीड़ित होकर 200 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं ऐसे में सरकार के मुखिया के बयान से पूरा देश आहत है आज प्रधानमंत्री जी आंतरिक मामलों में विदेशी संवेदनशील मानवतावादी लोगों को देश के सवालों पर बोलने पर उन्हें देश के प्रति दखल बताते हैं और जब वह स्वयं कहते थे कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो क्या अमेरिकी मामलों में दखल नहीं था ऐसे वक्तव्य से आज समूचे देश का किसान गरीब मजदूर पीड़ित एवं आहत हुआ है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर