नौरोजाबाद के गुरुद्वारा में प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुआ संपन्न नगर के गुरुद्वारा परिषद में करकेली परियोजना के अंतर्गत नौरोजाबाद सेक्टर के कार्यक्रम किया गया

By mnnews24x7.com Wed, Feb 10th 2021 मिसिरगवां समाचार     

नौरोजाबाद के गुरुद्वारा में प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुआ संपन्न नगर के गुरुद्वारा परिषद में करकेली परियोजना के अंतर्गत नौरोजाबाद सेक्टर के कार्यक्रम किया गया जिसमे बाल संरक्षण योजना किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराध बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 प्रशिक्षण सह कार्यशाला योजना समेकित बाल संरक्षण योजना सभी बच्चों के विशेष रूप से कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के समग्र कल्याण एवं पुनर्वास हेतु बाल संरक्षण की अन्य योजनाओं को केंद्रीय रुप में सम्मिलित कर प्रारंभ की गई है यह योजना बच्चों की बाल अधिकार संरक्षण और सर्वोत्तम बाल हित के दिशा निर्देश सिद्धांतों पर आधारित है कार्यक्रम में कम आयु के किशोर न्यायालय के संबंध में 18 वर्ष के कम आयू के किशोर को रखा जाता है तो अपराध है और संरक्षण की सुविधा दी जाती है तो गलत होगा बताया गया कि लैंगिक अपराध जैसे छात्र छात्राओं के साथ कोई छेड़खानी होती है इस पर कार्यवाही होना चाहिए और इसकी शिकायत पुलिस को भी करनी चाहिए बाल विवाह पर चर्चा भी की गई विवाह कम उम्र की लड़की की 18 वर्ष पूर्न लड़की की 21 वर्ष होना आवश्यक है तभी करनी चाहिए इसकी जानकारी विस्तार से दी गई समितियों का समितिवार जानकारी दी गई है जैसे 01 प्रबंधक समिति 02 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 03 स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति 04 आर्थिक सशक्तिकरण समिति 05 कुप्रथा एवं महिला हिंसा रोकथाम के लिए जानकारी भी दी गई है कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी सुरेंद्र सदाफल, जसवंत सिंह सिद्धू, पर्यवेक्षक पुनौरा श्रीमती पुष्पा एकता, पर्यवेक्षक कन्याकुमारी सिंह, पूनम सिंह ,शशि कला, राठौर, देवबती बैगा, केश कली, चौधरी ,मनीषा, सुषमा मिश्रा , मंती ,जामफली , इंदा द्विवेदी, माया ,शशि कला ,ललिता, दुलाई, विमला विश्वकर्मा, रामप्यारी, लक्ष्मी ,रजनी ,देवबती ,माया, गीता, तुलसी, पारा, कुसुम, सवित्री, गीता ,कमली, गोतिया, सोमवती ,अनुराधा वर्मा, कविता विश्वकर्मा ,गौरी रौतेल, इंद्र वासनिक ,सपना सिंह, संगीता दहायत सुभद्रा यादव ,वंदना पाठक, उषा शुक्ला, संजूला मिश्रा, अनीता रैदास ,पार्वती साहू, सुशीला विश्वकर्मा, सपना चौधरी, शकुन प्रजापति, आदी सभी कार्यकता उपस्थिति रही

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर