रीवा जिला थाना लौर ग्राम तमरी में दलित महिला विमला साकेत के साथ मनुवादी युवक पिंटू उर्फ दिलीप पांडे महिला के साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया

By mnnews24x7.com Fri, Feb 12th 2021 मिसिरगवां समाचार     

😭😭😭😭😭😭😭
MP के रीवा जिला थाना लौर ग्राम तमरी में दलित महिला विमला साकेत के साथ मनुवादी युवक पिंटू उर्फ दिलीप पांडे महिला के साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया जिस पर महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला से मारपीट कर बलात्कार करने का प्रयास किया जिस पर किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर वहां से भागी और हल्ला गुहार लगाई जिससे आसपास के लोग जमा हो गए फिर भी मनुवादी युवक अनुसूचित जाति की महिला को सबके सामने दबंगई से जान से मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां देता रहा जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़िता के पास है, आरोपी के ऊपर पहले से आपराधिक दर्जनों मामले पंजीबद्ध है लेकिन संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ना ही गिरफ्तारी की जा रही है जिस पर सूचना मिलते ही 🐘Bsp जिलाध्यक्ष रीवा- एडवोकेट अमित कर्नल ने पुलिस अधीक्षक रीवा से मुलाकात की और परिजनों को पुलिस अधीक्षक से मिलाकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने पर दबाव बनाया, बहुजनों समय रहते जागो अपने समाज की दुर्दशा बहुत ही भयानक होने वाली है गुलामी से बचना है बहन बेटियों की इज्जत बचाना है तो 🐘🐘सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को देश का नेतृत्व सौंपना होगा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि जय भीम बोल कर कई पार्टियां गलत दिशा में ले जाती हैं जिससे समाज का वोट बर्बाद होता है लेकिन समाज एकत्रित जागरूक होकर सही दिशा में 🐘बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर अपने सभी हक अधिकार जो संविधान में लिखा है वह पा सकता है अभी भी समय है जुल्म अत्याचार अन्याय लूट हत्या बलात्कार से छुटकारा पाना है संविधान को सुरक्षित करना है तो सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा अन्यथा सभी महापुरुषों का त्याग बलिदान कुर्बानी बेकार हो जाएगी और इस बहुजन समाज की गुलामी निश्चित है 🙏🙏

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर