सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो एवं वीडियो के खुलासा के संबंध मैं मऊगंज पुलिस ने किया खुलासा*

By mnnews24x7.com Sat, Feb 13th 2021 मिसिरगवां समाचार     





*सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो एवं वीडियो के खुलासा के संबंध मैं मऊगंज पुलिस ने किया खुलासा*

घटना विवरण: - फरियादी रोहित मिश्रा पिता सरोज मिश्रा निवासी ग्राम भगदेवा थाना शाहपुर का दिनांक 10/02/2021 को थाना मऊगंज उपस्थिति होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मऊगज कॉलेज बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करता है तथा इसके गाव का प्रशात मिश्रा पिता राजेश मिश्रा और अमित पाडेय पिता रमेश पाडेय निवासी जमुई थाना मऊगंज समय करीब 05.00 बजे शाम दुवे चौराहा पर बैठे थे , वहीं पर फरियादी चाय पीने गया था तभी दोनों के द्वारा रोहित मिश्रा के साथ मारपीट किए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर मेडिकल कराकर एनसीआर लेख की गई । दिनांक 11.02.2021 का घटनाक्रम - अनावेदक प्रशांत मिश्रा और अमित पांडेय द्वारा स्वयं के बचाव एवं फरियादी रोहित मिश्रा से बदला लेने की नियत से सोच समझकर षडयत्र पूर्वक झूठी कहानी रची जी इस प्रकार है अमित पांडेय ने अपनी बहन की मोबाईल सिम जिसका नम्बर 9755399363 है से व्हाटसएप पर “ सुनील कोल " नाम से फर्जी - व्हाटसएप नाम बताते हुए पत्रकार मऊगज को मैसेज भेजा कि सर मैं सुनील कोल मऊगंज रकरी का रहने वाला हूं सर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है सर मैं मऊगंज हायर सेकेन्ड्री में 10 वीं क्लास में हूं सर मुझे रोहित मिश्रा ( लल्ली ) पिता सरोज मिश्रा निवासी भगदेवा थाना शाहपुर का है सर मुझे रोज वो कोरेक्स पीने के लिए पैसे मांगता है और मुझे आज से 08 दिन पहले मारकर वीडियो बनाया है जो कि रोज मुझे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता है सर में रिपोर्ट करने उसके नाम जा रह था तो वो मुझे जान से मारने की धमकी देता है सर इस वजह से सर मैं स्कूल नहीं जा पाता सर मुझे नाय चाहिए सर प्लीज मेरी मदद कर दीजिए । इस पोस्ट के बाद अमित पांडेय ने खुद को सुनील कोल के नाम से पत्रकार से कुछ व्हाटसएप चैट की और कुछ फोटो रोहित मिश्रा की फेसबुक आईडी से लेकर पत्रकार को भेजा और कुछ पुराने वीडियो भी भेजे जिनमे 01 वीडियो तब का है जब रोहित मिश्ना , प्रशांत मिश्रा , अमित पाडेय आपस में दोस्त थे और इनका किसी लड़के से विवाद होने पर उसके साथ रोहित के द्वारा मारपीट की गई थी वीडियो बनाया था एक दूसरे वीडियो मे भोले दुवे प्रशात मिश्रा , रोहित मिश्रा और अमित पांडेय कुछ पीते हुए वीडियो है । एक वीडियो में राहिल मिश्रा , अमित पाडेय , एवं प्रशात मिश्रा की लडाई अनूप मिश्रा निवासी भगदेवा से हो रही है । इस प्रकार के अलग अलग समय के फोटो और वीडियो अमित पाडेय के द्वारा सुनील काल के फर्जी नाम से पत्रकार को भेजा और फोन लगाकर बात भी किया । इसी तारतम्य में दिनांक 13 02 2021 को न्यूज छपी । घटनाक्रम का खुलासा- समाचार पत्र में खबर छपने के बाद श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा के गार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा केनिर्देशन में थाना प्रभारी मऊगंज एवं एसडीओपी मऊगंज द्वारा खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए कथित शिकायतकर्ता सुनील कोल के ग्राम रकरी जाकर उक्त नाम के व्यक्ति की फोटो एवं वीडियो दिखाकर पता तलाश की गई तो उक्त नाम का व्यक्ति गांव में रहना नही पाया गया । साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबगवां कुर्मियान में टीम भेजकर सुनील कोल के नाम छात्र की तलाश की गई एवं शिक्षकों से उक्त छात्र के बारे में पूछताछ की गई तो वहा पर उक्त नाम का छात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में था परंतु वीडियो में नहीं था । तत्पश्चात खबर एवं वीडियो के माध्यम से प्राप्त सूचना अनुसार ग्राम भगदेवा थाना शाहपुर जाकर रोहित मिश्रा से संबंधित वीडियो , फोटो एवं समाचार के संबंध में पूछताछ किया ता उसके द्वारा बताया गया कि मैने दिनांक 10.02.2021 को थाना मऊगंज में अमित पांडेय और प्रशांत मिश्रा के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट की थी इसलिए मुझे यह फसाना चाहते है , और वीडियो सभी पुराने समय के है । फोटो में दिखाई दे रही पिस्टलनुमा लाईटर है जो कि अमित पांडेय का है । रोहित मिश्रा से पूछताछ के बाद अमित पांडेय और प्रशांत मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा किया गया और बताया गया कि रोहित मिश्रा को SC - ST एक्ट में फंसाने की नियत से इनके द्वारा फर्जी नाम से व्हाटसएप आईडी बनाकर अलग अलग समय के एवं घटनाक्रम के वीडियो एवं फोटो इकटठा कर पत्रकार को भेजे थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर