*रतहरी तालाब मामले मे नगर निगम का नया कारनामा आया सामने-चोटीवाला

By mnnews24x7.com Wed, Feb 17th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*रतहरी तालाब मामले मे नगर निगम का नया कारनामा आया सामने-चोटीवाला* *-----------------------* *किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा रीवा जिले के बहु चर्चित सरकारी रतहरी तालाब में एक नया मोड़ आ गया है,नगर निगम के बिना परमिशन के बनाए गये अबैध मकानों को नगर निगम द्वारा एक नई डामरीकरण सड़क की सुविधा दी जा रही है,नगर निगम के अंदर बहुत सारी बैध कालोनियां पक्की सड़क के लिए वर्षों से तरस रही है,और यहाँ अबैध अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा सरकारी रतहरी तालाब का अबैध अतिक्रमण हटाने की बजाय पक्की सड़क की सुविधा देने मे जुटा हुआ है,नगर निगम के संरक्षण मे पूरे शहर मे तेजी से पाव पसार रहा है अबैध अतिक्रमण रीवा कलेक्टर भी सरकारी रतहरी तालाब मामले मे मौन साधे हुए हैं आखिर क्यो नही हो रही है रतहरी तालाब मामले मे कार्यवाही,कही ऐसा तो नही कि जिला प्रशासन के इशारे पर ही हो रहा है अबैध अतिक्रमण*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर