“शिवराज जी”सही में माफिया को ज़मीन में क़ब गाड़ेंगे!

By mnnews24x7.com Thu, Feb 18th 2021 मिसिरगवां समाचार     

“शिवराज जी”सही में माफिया को ज़मीन में क़ब गाड़ेंगे!
मुख्यमंत्री जी आप लगातार अपने भाषणों में माफ़िया को ज़मीन में गाड़ने की बात किया करते है।जब जब आप कलेक्टर-कमिश्नर संवाद में सूबे के लात साहबों को इन माफिया पर सख़्त रुख़ अपनाने का कहते है तब तब माफिया हमारे मध्य प्रदेश में फिर कोई नया कांड कर देता है।जवाब में फिर आप शेर की तरह दहाड़ कर माफिया राज ख़त्म करने की केवल बात किया करते है।परंतु ज़मीनी स्तर पर होता कुछ नहीं है।आख़िर ऐसा क्यों हाई रहा है या तो अफ़सर आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते है या फिर अंदर से दिए जाने वाले निर्देश कुछ अलग प्रकार के हुआ करते है।अब देखिए “परिवहन माफिया”की मनमानी के चलते सीधी में 47 उन बेक़सूर लोगों की जान चली गई जिनको आप पिछले एक दशक से अपने भाई-बहन और भांजे भाँजिया कहते थकते नहीं है।परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के चलते अनफ़िट बस को फ़िट बना कर न केवल परमिट जारी किया गया बल्कि उस 32 सीटर बस में 61 यात्रियों को ठूँसा गया था।वही आपके लाड़ले परिवहन मंत्री मौक़ा स्थल पर जाने के बजाय अपने “मंत्री मित्र”के स्नेह भोज का आनंद ले रहे थे।जिनकी खिल खिलाती फ़ोटो दिन भर देश भर में गहन चर्चा का विषय रही।आप तो स्वयं अपने कार्यकर्ताओं से पता करायें की RTO कार्यालयों में बिना पैसों के कोई काम हो रहा है या नहीं।आपने बेटियों का लायसेंस फ़्री बनाने का क़ानून बनाया है।उसमें भी सभी RTO कार्यालय भ्रष्टाचार का रिकार्ड् बना रहे है।फिर अन्य कार्य की बात तो छोड़ ही दीजिए।
*शिवराज जी*
उठिए-जागिए और अपनी शक्तियों को पहचानिए जो जनता ने एक बार फिर कांग्रेस के “हाथ” से छिन कर आपके हाथों में दी है।आप “महाबली हनुमान”की तरह है जो सब कुछ कर सकते है।परंतु आप अपनी शक्तियों को या तो भूल चुकें है या फिर उसे याद ही नहीं करना चाहते है।दूसरी ओर माफिया के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में अफ़सरशाही आपको गुमराह कर रही है।सूबे के “लाट साहबान”के मातहात ज़िलों में राजनैतिक बदले के लिए उपयोग हो रहे है।मंत्री-विधायकों के कहने पर और भ्रष्टाचार कर माफ़िया की इमारत और ज़मीन ख़ाली कराने के फ़र्ज़ी आँकड़े आप तक पहुँचाए जा रहे है।यही सही समय है जब आप अपनी कथनी-करनी को एक सा कर सूबे के मफ़ियाओ को 10 फ़िट नीचे गड्ढे में गाड़ देंग़े ताकि अगली बार ऐसा कोई हादसा आपके स्वर्णिम मध्य-प्रदेश में न हों।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर