नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नगर परिषद के पीछे स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से 12 लोगों को आई चोट 5 लोग को शहडोल किया गया रेफर

By mnnews24x7.com Tue, Feb 23rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

उमरिया: जिले के
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नगर परिषद के पीछे स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से 12 लोगों को आई चोट 5 लोग को शहडोल किया गया रेफर

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आज शाम करीब 7:00 बजे के आस पास ग्राम बेलसरा से अमुवारी की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर MP 20 CD 9249 जो की बेलसरा की गाड़ी थी जिसमें 12 लोग सवार थे जो कि गाड़ी नगर परिषद के पीछे खेर माता मंदिर रोड के नाला में पलटी जाने के कारण जिसमें बैठी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल भेजा गया जिनको बताया गया कि सभी लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है उनमें से 5 लोगों को रेफर किया गया जिनका नाम नान भाई सिंह ,सिया बाई सिंह, ईश्वरदीन सिंह, बाती बाई सिंह, राजेश धुर्वे, को मेडिकल हॉस्पिटल शहडोल भेजा गया है इन 5 लोगों को ज्यादा चोट आने के कारण इनके
उपचार के लिए रेफर किया गया अन्य लोगों का उपचार एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हो गई है लेकिन ये घटना कैसे हुई है ये तो पुलिस के जाच के बाद ही पाता चलेगा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर