*गढ़ में 50 से अधिक अवैध कब्जाधारी दुकानों पर चली जेसीबी, मनगवा तहसील का पूरा राजस्व अमला एवं पुलिस फोर्स रही मौजूद*

By mnnews24x7.com Wed, Feb 24th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*गढ़ में 50 से अधिक अवैध कब्जाधारी दुकानों पर चली जेसीबी, मनगवा तहसील का पूरा राजस्व अमला एवं पुलिस फोर्स रही मौजूद*


*गढ़*

ग्राम गढ़ में निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी विद्यालय की बाउंड्री से लगी 50 से अधिक अवैध कब्जा धारियों की दुकानों को जमींदोज किया गया। विगत कई महीनों से राजस्व विभाग इन अतिक्रमणकारिओं के चेतावनी देने के बाद, मंगलवार को 24 घंटे के अंदर अपनी अपनी दुकान को खाली करने का आदेश दिया गया था। इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 बजे ही समस्त राजस्व अमला एवं पुलिस बल जेसीबी सहित मौके पर पहुच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।
जिसमें मनगवा तहसील के एसडीएम ए. के. सिंह, नायब तहसीलदार दीपिका पाव, गंगेव नायब तहसीलदार दिलीप सोनी, राजस्व निरीक्षक मंडल कमलेन्द्र सिंह पटेल, राजस्व निरीक्षक मंडल मनगवां रामसिरोमणि तिवारी, राजस्व निरीक्षक मंडल डेलही निर्भय सिंह, एसडीओपी मनगवां संतोष कुमार निगम, गढ़ थाना प्रभारी शिवचरण टेकाम, एस आई शैलेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, पटवारी हल्का गढ़, लौरी, मढ़ीकला, डगरदुआ, सर नंबर 1, मनगवा लोक सेवा केन्द्र संचालक अभय द्विवेदी सहित 50 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम मनगवां ए. के. सिंह ने बताया कि अगले चरण में गढ़ स्थित अन्य सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से आयुर्वेद औषधालय, पशु चिकित्सालय, कन्या विद्यालय के साथ अन्य सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से एक महीने के अंदर खाली करा दिया जाएगा।
आज लगभग 5 घंटे तक चली कार्यवाही में लगभग 50 दुकानों से शांतिमय माहौल में अतिक्रमण हटाया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर