मझौली में हुई चुनाव की तैयारी बैठक व कमलनाथ जी के 27 के रीवा दौरे पर रीवा पहुंचे - कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Thu, Feb 25th 2021 मिसिरगवां समाचार     

मझौली में हुई चुनाव की तैयारी बैठक व कमलनाथ जी के 27 के रीवा दौरे पर रीवा पहुंचे - कुंवर सिंह
सीधी जिला अंतर्गत मझौली नगर परिषद के वार्ड 1 अंतर्गत चुनाव की तैयारी बैठक हुई जिसमें नगर परिषद चुनाव के अध्यक्ष पद के दावेदार व पार्षद पदों के दावेदारों को बुलाया गया था साथ में पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया था बैठक में अध्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थी व 15 वार्डों के पार्षदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए व विचार विमर्श किया गया अध्यक्ष पद के लिए श्री इंद्र बहादुर सिंह श्रीमती रूबी बिदेश सिंह श्री प्रदीप सिंह और श्री मनोज सिंह ने आवेदन किया इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती राजकुमारी बैगा श्रीमती श्यामकली सिंह ने वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती अनिता कुशवाहा ने वार्ड क्रमांक 3 से श्री इंद्रभान रजक और श्री कमलेश रजक ने वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती सुधा तोमर ने वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती मुन्नी बाई कोल ने वार्ड क्रमांक 6 से श्री राम गोपाल केवट व सतीश सोनी एवं धीरेंद्र सिंह बघेल व वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती रेखा सोनी श्रीमती यशोदा वर्मा वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती रेखा रजक वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती सरोज तिवारी कन्हैया लाल गुप्ता सुरेंद्र सिंह गहरवार रत्नेश सिंह बाबू अपिल कुमार सिंह वार्ड क्रमांक 10 से चंद्र कली गुप्ता श्यामवती सोनी मीना सोनी सुनीता गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 11 से रत्नेश साकेत वार्ड क्रमांक 12 से राहुल कोल वार्ड क्रमांक 13 से रोहित द्विवेदी वार्ड क्रमांक 14 से जगत भान यादव वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती किरण तिवारी ने आवेदन किया, बैठक में प्रभारी कुंवर सिंह ने कहा कि चुनाव जल्दी होने वाले हैं वह चुनावों के मद्देनजर हम सबको तैयार हो जाना चाहिए हर वार्ड में कांग्रेस के प्रभारी नियत हो जाएं व पोलिंग बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के कृतियों को उजागर करें कुंवर सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा कृषि के तीनों काले कानून जो लाए गए हैं वह कृषि के साथ किसानों को भी समाप्त कर देंगे व आने वाला वक्त किसानों के लिए बद्दुआ मजदूरी का वक्त होगा कुंवर सिंह ने महंगाई पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम रोज मोदी सरकार व शिवराज सरकार मिलकर जनता को लूटने के लिए बढ़ा रही है इससे गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है साथ में 27 फरवरी को रीवा पधार रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के आने की भी जानकारी दी गई वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रीवा पहुंचने का निवेदन भी किया गया बैठक में सभी प्रत्याशियों ने प्रभारी कुंवर सिंह से अकेले में भी मिलकर अपनी बातें रखें व चुनाव संबंधी तथ्यों को रखकर जानकारी दी गई बैठक में मझौली ब्लाक के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित वर्तमान अध्यक्ष नगर परिषद मझौली रूबी बिदेश सिंह इंद्र बहादुर सिंह सहित समस्त अध्यक्ष व पार्षद पद के आवेदक गण व संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे
भवदीय
हेमराज बधरा
प्रवक्ता

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर