रीवा में अच्छे दिन के नाम पर हो रही है लूट- कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Thu, Feb 25th 2021 मिसिरगवां समाचार     

रीवा में अच्छे दिन के नाम पर हो रही है लूट- कुंवर सिंह
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अच्छे दिन की शुरुआत हो गई किसान नेता कुंवर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अच्छे दिन में रीवा की जनता को लूट का साधन रीवा कलेक्ट्रेट में वाहन खड़ा करने का शुल्क है गरीब आदमी अपनी समस्या को लेकर आएगा वह रीवा से लुटकर जाएगा दो पहिया वाहन में ₹5 व चार पहिया वाहन में ₹20 लूटने का माध्यम भाजपा की सरकार में बनाया गया है वह भी तब जब एक सांसद और आठ विधायक भाजपा के हैं इस लूट करने के लिए तीन तीन कर्मचारी कलेक्ट्रेट से लगाए गए एक तरफ कर्मचारियों की कमी के कारण बहुत से विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं लेकिन भाजपा की सरकार को सिर्फ लूट के लिए जनता ही मिलती है और उस लूट कराने के लिए गरीब आदमी अब कलेक्ट्रेट अपनी समस्या लेकर नहीं आए इसलिए भी यह लूट जारी है रीवा आयुक्त व कलेक्टर के माध्यम से मैं आग्रह करता हूं कि गरीब आदमी को लूटने से बचाने के लिए यह वाहन स्टैंड की लूट को तत्काल रोका जाए ताकि लोकतंत्र में गरीब जनता अपना आवेदन बिना शुल्क के कलेक्ट्रेट में अधिकारियों तक पहुंचा सके
भवदीय
किसान कुंवर सिंह

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर