झूठ से बनी झूठ पर पर चलने वाली झूठी सरकार है : पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Fri, Feb 26th 2021 मिसिरगवां समाचार     


झूठ से बनी झूठ पर पर चलने वाली झूठी सरकार है : पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल

सरकार झूठी जानकारी देकर फिर से जनता को गुमराह कर रही है। यह सरकार सिर्फ असंवैधानिक तरीके से बनी और शुरूआती छह महीने तक बिना मंत्रियों के सरकार चली। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा में भाग लेते हुए विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने किस तरह से सरकार का गठन हुआ फिर किस तरह से मुख्यमंत्री ने महीनों अकेले प्रदेश को चलाया । फिर 5 महीने बाद बाद पांच मंत्रियों को संभाग का प्रभारी बनाया गया और बाद में मंत्रिमंडल का गठन हुआ । सबको पता है सरकार कैसे बनी ?
पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मनरेगा जैसी योजना से इतना बड़ा काम किया और 1000 नवीन गोशाला प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में चार हजार गौशाला बनाने की स्वीकृति दी थी । अगर वर्तमान सरकार यही काम अच्छे से कर ले तो बहुत बड़ी समस्या दूर हो सकती है ।
पटेल ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश को देश का सबसे अग्रणी सबसे समृद्ध और सबसे विकसित राज्य बनाना है । पिछले 15 वर्षों से इस यही जुमला दोहरा रही है। लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश है। असत्य आंकड़े पेश करते हैं और इसी असत्य और भ्रष्टाचार से तंग आकर लोगों ने सत्ता से बाहर कर दिया था । जोर जबरदस्ती करके सरकार बनाई गई और सत्ता के लिए किस हद तक गए यह पूरा देश जानता है ।
पटेल ने कहा कि जो काम कांग्रेस सरकार के चले आ रहे थे उन्हें अपनी सरकार के गिनाना भी सबसे बड़ा झूठ है । उन्होने कहा कि विधिवत मंत्रीमंडल बनने के बाद शिवराज सरकार को काम करते हुए सिर्फ छह महीने ही हुए हैं। लेकिन आंकडे पिछले पन्द्रह सालों के गिना दिये। ग्लोबल स्किल पार्क का उल्लेख न जाने कितनी बार उल्लेख हो चुका है । स्व सहायता समूह को जन आंदोलन का रूप दे दिया है क्या यह सिर्फ 6 महीने में ही संभव हुआ है । आजकल तो स्व सहायता समूह सिर्फ चुनाव लड़ाने का एक माध्यम हो गया है । अभी तो वहां आजीविका मिशन में गलत तरीके से ओएसडी बनाया गया है ।
उच्च शिक्षा में सुविधाओं के विस्तार और गुणात्मक विकास के लिए कृत संकल्पित है । क्या यह पिछले 6 महीनों में लिया गया संकल्प है या पिछले 15 सालों में इसे भुला दिया गया था। सिंगरौली में नवीन हवाई पट्टी का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्वीकृत किया गया था ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर