के जे एस सीमेन्ट प्लांट प्रवन्धक की लापरवाही से श्रमिक की हुई मौत।

By mnnews24x7.com Sun, Feb 28th 2021 मिसिरगवां समाचार     

के जे एस सीमेन्ट प्लांट प्रवन्धक की लापरवाही से श्रमिक की हुई मौत।

मैहर।। के जे एस सीमेन्ट प्लांट प्रवन्धक की लापरवाही से श्रमिक की हुई मौत। बता दे कुछ दिनों पहले मैहर स्थित KJS सीमेंट फैक्टी प्लांट मे बैग हाउस इलेक्ट्रिकल पैनल में विस्फोट से तीन लोगों के जलने की खबर सामने आई थी जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी।
उन्हीमें से एक विपिन सिंह परिहार ग्राम पंचायत छिबौरा रामपुर जिला सतना के निवाशी बताया जा रहा है जोकि केजेएस सीमेन्ट प्लांट के इलेक्ट्रिकल विभाग श्रमिक थे। श्रमिकों का कहना है किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की सुरक्षा नही दी जाती यहाँ तक कि सुरक्षा निर्देशों का भी कोई पालन नही होता आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि इतना बड़ा उद्योग बिना सुरक्षा के चले खैर जोभी हो मृतक के घर का आरोप है कि किसी के घर का चिराग तो कंपनी की लापरवाही से बुझ ही गया।। मृतक के परिजनों का क्या कहना है आइये देखते है।।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर