*कोटेदार व प्रशासन की। मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन, लेकिन ब्लैक में बेच रहे हैं राशन माफिया*

By mnnews24x7.com Mon, Mar 1st 2021 मिसिरगवां समाचार     



*कोटेदार व प्रशासन की। मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन, लेकिन ब्लैक में बेच रहे हैं राशन माफिया*

रामनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिरगोती

*सत्ता बदली...नहीं बदला राशन माफिया का नेटवर्क,नेताओं-कोटेदार के गठजोड़ बरकरार*

गरीबों को नहीं मिल पा रहा है राशन कार्ड में गल्ला लेकिन ब्लैक में बेचे जा रहे हैं 3 से 4 महीने से राशन कार्ड का गल्ला *सेल्समैन का नाम गोरे पटेल*
ग्राम वासियों को कहना है कि सेल्समैन के द्वारा 3 से 4 महीने राशन कार्ड जमा करा लिए हैं लेकिन राशन कार्ड से गल्ला नहीं मिल रहा है बड़े आदमी लोगो जाते हैं उन्हें तुरंत गल्ला मिल जाता है
ग्राम वासियों कहना है 1500 से 2000 राशन कार्ड है
इनमे से कोटेदार गोरे पटेल गरीबों को मिलने वाले राशन को ब्लैक बेच देते हैं इसके कारण गरीब लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है हसीना खान गुलशेर मनीराम सकेत कनछेदी लाल सकेत गोरी लाल सकेत दुअसिया सकेत ग्रामवासियों गल्ला नहीं मिल रहा है
*शासन-प्रशासन मौन बैठे हैं लेकिन क्यू*

*ओलिदिन खान सूरदास मृत्यु हो गई गए उनके परिवार के द्वारा 4 महीने पहले से राशन कार्ड से गल्ला नहीं दिया गया मृत्यु के बाद ना पहले लेकिन कोटेदार फूड इंस्पेक्टर दादागिरी मिलीभगत से हो रहा है*

*राशन कार्ड धारकों को राशन देने वाली चावल नदियों वितरण में लगातार धांधली हो रही है* कोटेदार गोरे पटेल अपने गोदाम से ही राशन को ब्लैक में बेच दे रहे हैं कोटेदार के द्वारा बोला जा रहा है गल्ला नहीं आया है नही चोरी हो गया है राशन। माफियाओ पर कार्यवाही लगाम नहीं लगाएगा तो फिर आगे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा साथ की प्रशासन खिलाफ धरना पर बैठेंगे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर