विद्युत विभाग की तानाशाही ज्यादा बिल दे कर लोगो को किया जा रहा परेशान

By mnnews24x7.com Mon, Mar 1st 2021 मिसिरगवां समाचार     

विद्युत विभाग की तानाशाही
ज्यादा बिल दे कर लोगो को किया जा रहा परेशान, लोगो से जबरन पैसा वसूलना और उनका उचित बिल न दे कर, लोगो और महिलाओं के साथ की जा रही बदसलूकी।
ग्राम गौरा के अंतर्गत सूर्यबली सिंह पिता शिवराज सिंह का 2 हॉर्सपावर का मोटर होने के बावजूद 3 हॉर्सपावर का बिल दिया गया । उनके द्वारा बिजली विभाग को कई बार संपर्क करने के बावजूद बिजली विभाग के कानो में जूं तक नहीं रेंगी।
बिजली विभाग के द्वारा धमकी दी गई की आप को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा और कोई सुनवाई नहीं होगी, जबकि उनके पास मोटर का राशिद, 2 hp का बिजली विभाग को दिया गया।
फिर भी बिजली विभाग जो की पैसे के भूखे है, उनके द्वारा नही सुना गया ।
इसके बावजूद पीड़ित व्यक्ति द्वारा 17/02/2021 को 10000 दस हजार रुपए बिजली विभाग में जमा किया गया और 23/02/2021 को मोटर विभाग द्वारा जबरन निकाल ले जाया गया और आवेदन किया गया की बाकी बिल का संशोधन कर के 2 hp का उचित बिल कर दिया जाए।
परंतु तानाशाह A.E. के द्वारा जबरन घर में घुस कर ताला तोड़ कर मोटर निकाला गया जिसमे पीड़ित की मां रोती बिलखती रही फिर भी नही सुना गया ।
दोनो बेटो को बल पूर्वक जबरन पकड़ कर इस लोगो के साथ अन्याय किया गया।
पीड़ित के द्वारा बार बार बताया जा रहा था की बिल जमा कर दिया हु,
शेष बिल में संशोधन किया जाए क्योंकि उनका बिल 3 हॉर्सपावर का दिया गया जो की उनके पास है ही नही।
सभी मापदंड राशिद और पुख्ता सबूत के साथ पीड़ित दर दर घूम रहा और उनको कोई न्याय नहीं मिल पा रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर