शिवराज सरकार का बजट युवा एवं किसान विरोधी ___आशीष तिवारी!!

By mnnews24x7.com Tue, Mar 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

शिवराज सरकार का बजट युवा एवं किसान विरोधी ___आशीष तिवारी!!

मध्यप्रदेश!! कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भाजपा सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित बजट में युवाओं ,महिलाओं एवं किसानों की बात नहीं की गई है विशेषकर मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत होगी इस पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जहां आम जनमानस बढ़ती महंगाई को लेकर परेशान है पेट्रोल डीजल गैस एवं घरेलू उत्पादों के बढ़ते दामों की ओर भी सरकार का ध्यान नहीं है किसान अपनी लागत के लिए परेशान है और युवा रोजगार के लिए परेशान है महिलाएं अपने आत्मसम्मान एवं सुरक्षा के लिए परेशान है वहीं सरकार इन सभी कि चिंता ना करते हुए उद्योगपतियों कि गुलाम बनी है श्री तिवारी ने कहा कि यदि बजट का पूर्णत: सार देखा जाए तो यह बजट निराशाजनक है!!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर