बेजरोजगार नौजवानों की कोई चिंता नहीं है - कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Wed, Mar 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     


बेजरोजगार नौजवानों की कोई चिंता नहीं है - कमलेश्वर पटेल
---
कोरी कल्पनाओं का बजट
मध्य प्रदेश का बजट कोरी कल्पनाओं से भरा बजट है। सच्चाई यह है कि सकल घरेलू उत्पाद में बेहद कमी आई है। लगभग 3.37 फीसदी की कमी आई है। प्रति व्यक्ति आय में भी कमी आई है। बेजरोजगार नौजवानों की कोई चिंता नहीं है। यह सिर्फ बड़े-बड़े प्रावधानों से दूर नहीं होगी,जब कि कि ठोस योजनाएं नही हों। पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार का बजट सिर्फ कल्पना मात्र है।
श्री पटेल ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग सेक्टर को जो नुकसान हुआ है उसके अनुपात में बजट प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 179.17 करोड़ रुपए अभी तक नहीं बांटे जा सके हैं। उन्होने कहा कि जब सरकार को माफिया चलाने लगेंगे तो यही परिणाम निकलेगा। सरकार ने माना कि बेरोजगारों की संख्या 24.72 लाख हो गई। वास्तविक आंकडा इससे ज्यादा है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि बजट में बेजरोजगारों की कोई चिंता नहीं की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास दर में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3.9% की कमी हो गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के रजिस्ट्रेशन में वर्ष 2019-20 में 3.35% की कमी आई. 2018-19 में प्रदेश में ऐसे रजिस्टर्ड उद्योगों की संख्या 2.98 लाख थी जो वर्ष 2019-20 में घट कर 2.88 लाख रह गए। उन्होने कहा कि बडी बडी बातें करने से प्रदेश की कायापलट नहीं होगी। काम करने से होगी। बड़ी-बड़ी बातें तो पिछले 15 सालों से हो रही हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर