*केनरा बैंक का यूजर आईडी हैंक कर मुख्यमंत्री विक्रेता योजना के 36 प्रकरण बैंक के पोर्टल में फर्जी रूप से दर्ज कर लिए गए*

By mnnews24x7.com Wed, Mar 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

*केनरा बैंक का यूजर आईडी हैंक कर मुख्यमंत्री विक्रेता योजना के 36 प्रकरण बैंक के पोर्टल में फर्जी रूप से दर्ज कर लिए गए*
___________________
*घटना की शिकायत मनगवां थाना पहुंचकर बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराई*
_______________

*रीवा ब्रेकिंग*
मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत फर्जीवाड़ा किया गया है बैंक को मिले चार प्रकरण स्वीकृत के बाद केनरा बैंक का यूजर आईडी हैक करके मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना इस स्कीम के 36 प्रकरण फर्जी रूप से बैंक के पोर्टल में दर्ज कर लिए गए है इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है आज केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता ने इस घटना की रिपोर्ट मनगवां थाना पहुंचकर दर्ज कराया है शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता के अनुसार 3 मार्च को जब सुबह ब्रांच खोलने के बाद सिस्टम को ओपन किए तो उस पर पता चला कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत बैंक के पोर्टल में 36 ऋण प्रकरण स्वीकृत कर ली गई है घटना की जानकारी त्वरित आरो ऑफिस में दी गई बताया जाता है कि इस तरह का टारगेट करने का उद्देश्य शरारत टारगेट पूरा करने के चक्कर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी हो सकती हैं? इस तरह का प्रकरण तैयार करके फर्जी रूप से स्वीकृत कर देना किसी और की जरूरत नहीं हो सकती है ऐसी घटना टारगेट पूरी करने को लेकर भी किया जा सकता है फिलहाल इस घटना में कौन सलग्न है अज्ञात है वही पुलिस साइबर सेल के माध्यम से यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनाकर फर्जी करने वालों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रीवा एवं कलेक्टर रीवा के साथ-साथ एसडीओपी मनगवां मुख्य कार्यपालन अधिकारी थाना प्रभारी साइबर सेल को भी दी गई है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर