*बगैर लायसेंस बेचीं जा रही 50 लीटर डिनेचर स्प्रिट जब्त

By mnnews24x7.com Thu, Mar 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*बगैर लायसेंस बेचीं जा रही 50 लीटर डिनेचर स्प्रिट जब्त*


*मिसिरगवां न्यूज सतना ब्यूरो चीफ शिव सिंह राजपूत दहिया पत्रकार*

*सतना सर्जिकल में आबकारी बिभाग का छापा, आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रखने के संकेत*

सतना। मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत का मामला सामने आने के बाद सतना जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जारही है। इसी के तहत गुरूवार की शाम कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी व्हीएस सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी अधिकारियों ने शहर की मेडिकल दुकानो में छापामार कार्यवाही की है। जिसके चलते जगतदेव तालाब रोड में संचालित सतना सर्जिकल में विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 लीटर अवैध रूप से डिनेचर स्प्रिट जप्त किया है।

नही मिला लाईसेंस
बताया जाता है कि गुरूवार की देर शाम आबकारी अमले ने हास्पिटल चौक में संचालित अरूण मेडिकल में दबिस देकर जांच पडताल की है। इसके पश्चात आबकारी अमले ने सतना सर्जिकल में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रखा गया 50 लीटर डिनेचर स्प्रिट जप्त किया है। जानकारो की माने तो डिनेचर स्प्रिट की बिक्री के लिए विधिवत लाईसेंस लिया जाता है मगर सतना सर्जिकल में कोई भी लाईसेंस नही पाया गया। जिसके चलते मामला दर्ज किया गया है। वहीं कार्यवाही में मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने दुकान दार से दो दिन के अंदर डिनेचर स्प्रिट के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेज तलब किये है।

इनका कहना है। आबकारी विभाग के अमले ने गुरूवार की शाम सतना सर्जिकल में कार्यवाही कर 50 लीटर डिनेचर स्प्रिट जप्त किया है। संचालक द्वारा लाईसेंस के बगैर ही डिनेचर स्प्रिट बेचने के लिए रखा गया था। यह कार्यवाही मुरैना जहरीली शराब मामले के संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। दुकान संचालक के विरूद्घ मामला दर्ज किया जायेगा। आने वाले दिनो में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
व्हीएस सोलंकी
जिला आबकारी अधिकारी सतना

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर