बिजली विभाग बेला की लापरवाही से बदला मोहल्ले नाम

By mnnews24x7.com Sat, Mar 6th 2021 मिसिरगवां समाचार     

बिजली विभाग बेला की लापरवाही से बदला मोहल्ले नाम


बेला :- बिजली विभाग बेला की घोर लापरवाही के कारण मोहल्ले का नाम बदलने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बेला सर्किल अंतर्गत केमार भठिया टोला का नाम बदलकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुड़कटिया टोला कर के ग्रामीणों को बिजली का बिल थमा दिया गया है जिससे ग्रामीण परेशान हैं की उनके मोहल्ले के नाम किसके आदेश से बिजली विभाग के अधिकारियों ने बदल दिया ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे मोहल्ले के नाम सही बिजली बिल में नही आएगा तब तक बिल नही जमा करेंगे अब देखना है कि बिजली विभाग ने जितनी तत्परता से बिजली बिल में केमार भठिया टोला का नाम मुडकटिया टोला रंख दिया है क्या उतनी ही तत्परता से बिजली बिल में मोहल्ले के नाम सुधार कर ग्रामीणों को सही नाम का बिजली बिल उपलब्ध करा पा रहा है। पत्रकार रामदत्त दाहिया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर