*रीवा ब्रेकिंग-टिकैत पर टिकी अब रीवा की निगाहें,रीवा किसानों की भी जगी एक आस टिकैत के साथ*

By mnnews24x7.com Sun, Mar 7th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*रीवा ब्रेकिंग-टिकैत पर टिकी अब रीवा की निगाहें,रीवा किसानों की भी जगी एक आस टिकैत के साथ*
====================
👉किसान एकता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन पर राकेश टिकैत से मिलकर रीवा किसानों की समस्या से अवगत कराये पूर्व डीएसपी एवं समाजसेवी रामबहादुर शर्मा।
👉गाजीपुर बार्डर दिल्ली धरनास्थल पर राकेश टिकैत से हुई मुलाकात ।
====================
रीवा जिले के देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व डीएसपी रामबहादुर शर्मा ने एक बार फिर अन्नदाता के हित की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत से रीवा किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात कर साबित कर दिये कि गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज को हमेशा की तरह एक बार दिल्ली तक पहुँचाकर रिअल किसान पुत्र होने की मिशाल पेश की है प्रतिभा के धनी शर्मा जी हमेशा से ही गरीब, किसान ,मजदूर के आवाज को बुलंद करने का काम किये है यही नही 15 साल से देवतालाब की खस्ताहाल सड़को को लेकर ,मंदिर सफाई और व्यवस्था को लेकर हमेशा आवाज उठाने का काम वरिष्ठ समाजसेवी रामबहादुर शर्मा द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है ।
टिकैत के रीवा आने पूर्व ही गाजीपुर बार्डर पर की मुलाकात कर रीवा जिले के किसानों की हालत से वाकिफ कराये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर