महीनो से खराब पड़ा हैंडपंप पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण

By mnnews24x7.com Mon, Mar 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

महीनो से खराब पड़ा हैंडपंप पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण

बेला:- केमार पंचायत के भाटिया टोला में पंचायत भवन में पास का हैंडपंप महीनो से खराब होने के कारण मोहल्ले के लोगो को पानी की भरी परेशानी हो रही है लोगो का कहना है कि ये हैंडपंप महीनो से खराब है जिसकी जानकारी सरपंच सचिव को कई बार दी गई परन्तु अभी तक सुधार नहीं कराया गया है पंचायत में जल नल योजना के अंतर्गत भी जो कार्य कराया गया है उसकी पाईप तो बिछाई दी गई है मोहल्ले में नल भी लग गए हैं शोपीस के लिए कुछ जगह टंकी भी रखवा दी गई है लेकिन कुछ भी काम नहीं हो रहा आगे कब तक भ्रष्टाचार होता रहेगा ग्रामीणों के साथ माउंट बैठे रहेंगे सरपंच और सेक्रेटरी लोगो को पानी के लिए एक यही साधन है लेकिन यह हैंडपंप भी महीनो से खराब है जिसके कारण मोहल्ले के लोगो को पानी की भरी परेशानी हो रही है

मिसिरगवां न्यूज
संवाददाता रामदत्त दहायत

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर