*बस स्टैंड धूल से हो रहा है परेशान यात्री

By mnnews24x7.com Mon, Mar 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*अमरपाटन खबर**

*बस स्टैंड धूल से हो रहा है परेशान यात्री*


*अमरपाटन नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड का उर्घटन कर दिया गया लापरवाही न पानी पी ने का वास्ता है मैं बाथरूम शौचालय बनाया गया यात्री हो रहे परेशान*

बस स्टैंड पर बस के इंतजार में
बैठे यात्रियों को न चाहते हुए भी धूल खाना पड़ रही है,क्योंकि बोल्डर बड़े बड़े उखड़े है बस तेज रफ्तार से वाहनों के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है। गड्ढों के कारण जहां वाहन चालक परेशान है वहीं धूल के कारण बस स्टैंड पर दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। **लोगों को कहना है कि गड्ढों और धूल की समस्या को नगर परिषद सीएमओ प्रभु शंकर खारे इंजीनियर आशुतोष तिवारी अमरपाटन वहीं से निकलते हैं और लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे यात्री काफी परेशान होते हैं

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर