*आबकारी विभाग ही बिकवा रहा अवैध शराब, मिलीभगत से शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह खोली अवैध ब्रांच सतना जिले में*

By mnnews24x7.com Mon, Mar 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*आबकारी विभाग ही बिकवा रहा अवैध शराब, मिलीभगत से शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह खोली अवैध ब्रांच सतना जिले में*

*मिसिरगवां न्यूज के ब्यूरो चीफ शिव सिंह राजपूत दहिया सतना*

*भाटिया ग्रुप 🤝 जिला आबकारी विभाग अधिकारी विजय सिंह सोलंकी का हाथ मिलेए*

*शहर के लेकर गांवों में आवंटित स्थानों के आलावा कई जगहों पर अवैध शराब बेची जा रही है*

सतना. जिले में आबकारी विभाग ही जिला आबकारी विभाग अधिकारी विजय सिंह सोलंकी अवैध शराब बिकवा रहा है। विभागीय अधिकारियों की शह और मिलीभगत से भाटिया ग्रुप G.M महिपाल सिंह शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह शराब की अवैध ब्रांचें खोली हुई हैं। जहां से 24 घंटे शराब बेची जा रही है। वहीं, ठेकेदार गोदामों से भी शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं।

आबकारी विभाग की ओर से सतना जिले में अंग्रेजी व देशी शराब की की हुई हैं। देसी तथा देसी/अंग्रेजी शराब की दुकानों के ठेकेदारों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने ठेका क्षेत्र की परिधि में जगह-जगह अवैध ब्रांचें खोली हुई हैं। इन ब्रांचों पर सुबह 10 बजे से पहले और रात 8 बजे बाद भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। वहीं, भाटिया ग्रुप दुकानों के ठेकेदारों ने विभाग से माल रखने के लिए पास कराए हुए हैं। ये ज्यादातर ठेकेदार इन गोदामों को दुकान की तरह से चला रहे हैं, जबकि नियमानुसार गोदाम से शराब की बिक्री करना वर्जित है। वैध की आड़ में अवैध काम कर रहे इन ठेकेदारों पर न तो आबकारी विभाग ही शिकंजा कस रहा है और न ही पुलिस

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर