नोरोजाबाद रेंज में बड़ी तादात में जप्त हुई सागौन चिरान*

By mnnews24x7.com Mon, Mar 8th 2021 मिसिरगवां समाचार     

💥 *नोरोजाबाद रेंज में बड़ी तादात में जप्त हुई सागौन चिरान*

घर पर रखी अवैध सागौन चिरान बड़ी तादात में वन अमले ने जपत की है,सूत्रों की माने तो जप्त अवैध सागौन की अनुमानित कीमत तकरीबन 40 से 45 हजार रुपये है,इस मामले में आरोपी रामू पिता श्यामलाल महरा निवासी ग्राम चरगवां(बादरचुवा) के विरुद्ध पीओआर क्र 7611/09 के तहत कार्यवाही की गई है।सर्च वारेंट के तहत की गई कार्यवाही में रोहणी सिंह वनपाल के साथ अमर सिंह मांझी वनपाल,किशनलाल नंदा वन रक्षक,जनपत सिंह वनरक्षक,धरम सिंह सुरक्षा श्रमिक,रामगोपाल प्रधान स्थायी कर्मी सहित वन अमला मौजूद रहा, कार्यवाही में शंकर कोल वनरक्षक बीट कर्री की भूमिका सराहनीय रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर