*होली पर इस बार चार गुना तक अधिक होगी शराब की सेल, जानिए वजह*

By mnnews24x7.com Tue, Mar 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*होली पर इस बार चार गुना तक अधिक होगी शराब की सेल, जानिए वजह*
*होली पर इस बार चार गुना तक अधिक होगी शराब की सेल, जानिए वजह*


*होली पर इस बार चार गुना तक अधिक होगी शराब की सेल, जानिए वजह*
*✍️सतना संवाददाता मिसिरगवां न्यूज ब्यूरो चीफ शिव सिंह राजपूत दहिया विरदात्त हाउस*


इस साल वित्तीय वर्ष के करीब ही होली पड़ने से आबकारी विभाग को अच्छी कमाई की आस है। शायद यही कारण है कि होली आने में अभी 19 दिन शेष हैं और विभाग की ओर से प्रदेशभर की डिस्टिलरी में शराब की मांग भेजी जा रही है। जिससे वित्तीय वर्ष के अंत में किसी प्रकार की कमी न हो। इसके लिए मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। जिसके तहत रिटेलरों से लेकर होल सेलर से सेल का पूरा ब्योरा मांगा जा रहा है। एक दिन की सेल का चार गुना माल स्टॉक करने का लक्ष्य है। अफसरों का कहना है कि चार गुना तक सेल बढ़ने की उम्मीद है। आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश में हर दिन 100 से सवा सौ करोड़ की होती है सेल
अफसरों का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक दिन में शराब की सेल 100 से सवा सौ करोड़ रुपये की होती है। होली जैसे पर्व पर सेल दोगुनी तक होती है। इस बार क्योंकि दुकानों से माल निकालने का भी जोर रहेगा ऐसे में सेल बढ़ेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर