✍️अमदरा के रैगवा के पास खेतो में पड़े रहे घायल , हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई

By mnnews24x7.com Tue, Mar 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

💥®️ *बस हादसा अपडेट -*

✍️अमदरा के रैगवा के पास खेतो में पड़े रहे घायल , हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। हासिल हुई जानकारी के मुताबिक रीवा के हनुमना से नागपुर के लिए जाने वाली मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस बेला जबलपुर मार्ग पर अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवा के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे हुए इस हादसे में बस नम्बर mp 19 p 6090 में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे पर दौड़ रही बस जैसे ही रैगवा के पास पहुंची बिना नम्बर की बाइक पर सवार सामने आ गया। बस ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो बस उसके काबू से बाहर हो कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर चलती बस से कूद गया था। बस पलटते ही चीख – पुकार मच गई। कई यात्री बस से बाहर निकल दूर खेत मे जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को अमदरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बाद मेंं कुछ गंभीर घायल मैहर सिविल अस्पताल भेजे गए हैं।

बताया जाता है कि यह बस सतना के सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मी बाधवानी के नाम रजिस्टर्ड है। बस का परमिट रीवा फतेहपुर – चंद्रपुर का है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर