चित्रकूट में राष्ट्रीय कवियों के हाथों सम्मानित हुए सिद्धार्थ श्रीवास्तव प्रकाश पटेरिया, शंभू सिंह मनहर एवं शशिकांत यादव ने किया सम्मान

By mnnews24x7.com Tue, Mar 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

चित्रकूट में राष्ट्रीय कवियों के हाथों सम्मानित हुए सिद्धार्थ श्रीवास्तव
(प्रकाश पटेरिया, शंभू सिंह मनहर एवं शशिकांत यादव ने किया सम्मान)
___________________________________________

रीवा- 9 मार्च! राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आध्यात्मिक नगरी चित्रकूट में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में रीवा के सिद्धार्थ श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कवियों द्वारा सम्मानित किया गया! सिद्धार्थ को यह सम्मान ओज के राष्ट्रीय कवि प्रकाश पटेरिया, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कवि शंभू सिंह मनहर, श्रेष्ठ मंच संचालक व ओज के राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी मणिकांत माहेश्वरी द्वारा प्रदान किया गया!

उक्त आशय की जानकारी युवा कवि रोहित पाठक ने आज यहां पर जारी अपनी एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में दी है!

श्री पाठक ने अपनी विज्ञप्ति में आगे बताया कि चित्रकूट में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन मे सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने जब अपने ओजस्वी तेवर में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की कविताएं पढ़ी तो काव्य पाठ ख़त्म होते ही राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय कवि शंभू सिंह मनहर ने मंच में आ कर सिद्धार्थ को माल्यार्पण करके सम्मानित किया और कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम का ध्येय वाक्य है- "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा"! सिद्धार्थ की कविताएं इस ध्येय वाक्य को चरितार्थ करती है! आज वास्तव में ऐसे युवा कलमकारों की आवश्यकता है जिनकी लेखनी समाज और राष्ट्र को समर्पित हो!

सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने पर समाजसेवा एवं साहित्य जगत के जिन महत्वपूर्ण लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उनमें प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद के उप निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, समाजसेवी विक्रांत द्विवेदी, कौशलेश मिश्रा, संकल्प परौहा, प्रकाश द्विवेदी, शशि मिश्रा, सुजीत द्विवेदी, अनुराधा श्रीवास्तव, सुरेश विश्नोई, युवा समाजसेवी रवि सिन्हा, लईक खान, अविराज भाई, नीरज त्रिपाठी, वरिष्ठ समालोचक डॉ चंद्रिका चंद्र, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सेवाराम त्रिपाठी, वरिष्ठ कवि अमोल बटरोही, वरिष्ठ गीतकार कालिका प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ रचनाकार गिरिजा शंकर शुक्ल गिरीश, वरिष्ठ शायर रफीक रिवानी, वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला, वरिष्ठ कवि शिवशंकर त्रिपाठी शिवाला, वरिष्ठ साहित्यकार जगजीवन लाल तिवारी, वरिष्ठ कवि रामनरेश तिवारी निष्ठुर, कवि एवं चोरहटा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, कमल किशोर मिश्रा कमल, रामलखन केवट जलेश, अवध बिहारी पांडेय अवध, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, कवयित्री सुषमा पांडेय, अनिल अयान, अंचल शुक्ला, जानकी प्रसाद पांडेय, साकेत श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, अभिनव सिंह बघेल, अनिल सागर, दिप्तेश तिवारी, शिवांशु तिवारी एवं हिमांशु तिवारी आदि शामिल है!




................................

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर