*सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर स्कूल बैंक और* *हॉस्पिटल के पास हैं शराब दुकानें* नहीं हटी

By mnnews24x7.com Thu, Mar 11th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर स्कूल बैंक अौर* *हॉस्पिटल के पास हैं शराब दुकानें*
*कई वर्ष पहले*

*भाटिया ग्रुप जीएम महिपाल सिंह*🍻🍻🥃 *जिला आबकारी अधिकारी विजय सिंह सोलंकी*

सुप्रीम कोर्ट ने शराब दुकानों को हाइवे से 500 मीटर दूर करने का आदेश दिया है। लेकिन शहर में अमरपाटन क्षेत्र में मंदिरों स्कूल बैंक के आसपास ही मदिरालय चल रहे हैं। नियम होने के बाद भी ज्यादा राजस्व के चक्कर में ऐसे *शराब दुकानों को दूर हटाने आबकारी विभाग विजय सिंह सोलंकी गंभीर नहीं है*।

सुप्रीम कोर्ट ने हाइवे से शराब दुकानों को पीछे करने का ताजा अादेश जारी किया है। नए ठेके के साथ आबकारी विभाग इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा। लेकिन इससे पहले जिले के शहरी क्षेत्र में ज्यादा राजस्व कमाने के चक्कर में आबकारी विभाग अपने ही नियम की अनदेखी करते हुए शराब दुकान (मदिरालय) चला रहा है।

*नियमों का हो रहा पालन, दूर हैं दुकानें*
आबकारी नियम के तहत जिले में शराब दुकानों का संचालन हो रहा है। धार्मिक बैंक व शैक्षणिक संस्थान से निर्धारित दूरी के बाद दुकानें चलाई जा रही है। शिकायत मिलने पर जांच गलत देते हैं *विजय सिंह सोलंकी - जिला आबकारी*

*इन क्षेत्र में यहां हैं शराब दुकानें*
*ज्यादा कमाई के लिए रिहायशी* क्षेत्र में दुकान*

शराब ठेकेदार ठेका लेते समय शहर के दुकानों पर ज्यादा रूचि लेते हैं। वजह यहां ज्यादा कमाई होती है। इसके लिए शराब दुकान भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्र में रखा जाता है। भले ही आसपास धार्मिक स्कूल शिक्षा बैंक स्थान क्यों न हो। क्योंकि दूर शराब दुकान खोलने पर आमदनी कम होती है। इससे आबकारी विभाग के राजस्व को असर पड़ता है। इसलिए विभाग भी शराब दुकानों को कमाई वाले जगह पर चलाना चाहता है।

*आबकारी नियम में 50 मीटर दूर*
*आबकारी नियम के तहत शराब के ठेके जारी करते समय शराब* दुकान को धार्मिक *स्थान शैक्षनिक संस्थान हाइवे ,रेलवे, स्टेशन, बस स्टैंड श्रमिक कालोनी से 50 मीटर दूर रखना है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी विजय सिंह सोलंकी शराब दुकान हटवाने में रुचि लेने के बजाए इन नियमों का तोड़ निकाल लेते है जिन *शिकायत पर शराब दुकान हटाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजना चाहिए उसे ही गलत बता देते है*

*अमरपाटन खमसेड़ा गांव में खुलेआम अवैध तरीके शराब बेची जा रही है द्वारा गांव के निवासी कृपा शंकर तिवारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 में किया गया था आबकारी विभाग विजय सोलंकी एवं सोनिया ठाकुर मैडम के द्वारा दबाव बनाकर शिकायत कटाया गए हैं*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर