शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतहरा रीवा मे कोरोना का टीका लगवाने गया था,वहाँ पर अंदर मौजूद पुरुष ड़ॉ द्वारा अभद्रता की गई

By mnnews24x7.com Mon, Mar 15th 2021 मिसिरगवां समाचार     

मै ड़ॉ जनार्दन (जे एन)पटेल सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतहरा रीवा मे कोरोना का टीका लगवाने गया था,वहाँ पर अंदर मौजूद पुरुष ड़ॉ द्वारा अभद्रता की गई ।और उसके सहयोगी कर्मचारी द्वारा हॉस्पिटल से भगा दिया गया।बता दें कि प्रार्थी 108 एम्बुलेंस मे आपातकालीन तेक्नीसियंन के पोस्ट में पदस्थ है परिचय देने मे डॉ भडक गया।और ये कहने लगा कि तुम्हारे जैसे हमने बहुत देखें हैं।टीका नही लगाया और बोला कि जो करना हो वो कर लेना।आपको बता दें प्रार्थी कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए फील्ड में जनता की सेवा की है।ऐसे में इस डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।जब डॉक्टर को ये लगा कि उससे गलती हो गई तो उल्टा प्रार्थी के ऊपर आरोप लगने लगा कि बात करने का तरीका नही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर